Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Sheila Dikshit Funeral Last Rites: हल्की बारिश के बीच निगम बोध घाट पर पंचतत्व में विलीन हुईं दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित

Sheila Dikshit Funeral Last Rites: हल्की बारिश के बीच निगम बोध घाट पर पंचतत्व में विलीन हुईं दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित

Sheila Dikshit Funeral Last Rites: कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की तीन बार सीएम रहीं शीला दीक्षित का पंचतत्व में विलीन हो गई हैं. निगम घाट पर उनके अंतिम संस्कार के दौरान सोनिया गांधी, गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे. हालांकि राहुल गांधी शीला दीक्षित के अंतिम संस्कार में नहीं पहुंचे.

Sheila Dikshit Funeral Last Rites Live Updates
inkhbar News
  • Last Updated: July 21, 2019 12:19:48 IST

नई दिल्ली. दिल्ली की पूर्व सीएम और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता शीला दीक्षित पंचतत्व में विलीन हो गई हैं. निगम बोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार हुआ. इस दौरान यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे. हालांकि, कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शीला दीक्षित के अंतिम संस्कार में नहीं पहुंचे. शीला दीक्षित पिछले कुछ समय से बीमार थीं और शनिवार को तबियत बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली के एस्कॉर्ट्स अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां शाम चार बजे उन्होंने अंतिम सांस ली.

तीन बार दिल्ली की कमान संभाल चुकीं शीला दीक्षित के पार्थिव शरीर को शनिवार को उनके आवास पर रखा गया जहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए चेयरमैन सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, ज्योतिरादित्य सिंधिया, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी समेत कांग्रेस, बीजेपी, आम आदमी पार्टी सहित कई पार्टी के वरिष्ठ नेता श्रद्धांजलि देने पहुंचे.

रविवार दोपहर 12 शीला दीक्षित का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए कांग्रेस मुख्यालय रखा गया. दोपहर 2. 50 बजे उनका पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए निगम बोध घाट पर ले जाया गया. राजकीय सम्मान के साथ  पूर्व सीएम  अंतिम संस्कार किया गया. 

Sheila Dikshit Funeral Last Rites Live Updates:

शाम 4.00 बजे- दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित का निगम बोध घाट पर अंतिम संस्कार हो गया है. इस दौरान सोनिया गांधी, गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे. हालांकि, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शीला दीक्षित के अंतिम संस्कार में नहीं पहुंचे.

दोपहर 3.40 बजे- हल्की बारिश में पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का अंतिम संस्कार शुरू हो गया है. इस दौरान कांग्रेस, बीजेपी और दूसरे दलों  के बड़े नेता घाट पर मौजूद हैं.

दोपहर 3.30 बजे- पूर्व सीएम शीला दीक्षित का पार्थिव शरीर निगम घाट पर ले जाया गया है. घाट पर बारिश होने की वजह से अंतिम संस्कार में थोड़ी देरी हो रही है. 

दोपहर 3.10 बजे– कांग्रेस की वरिष्ठ नेता शीला दीक्षित का पार्थिव शरीर कांग्रेस मुख्यालय से निगम बोध पहुंच गया है. कुछ देर बार अंतिम संस्कार शुरू होगा. देश के गृह मंत्री अमित शाह, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी समेत कई बड़े नेता निगम घाट पर मौजूद हैं. 

दोपहर 2.50बजे- दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित की शव यात्रा कांग्रेस मुख्यालय से शुरू होकर निगम बोध घाट की ओर बढ़ रही है

दोपहर 1.30बजे- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस मुख्यालय पहुंचकर शीला दीक्षित के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन किए. 

दोपहर 1.00 बजे- यूपीए चेयरमैन सोनिया गांधी ने पूर्व सीएम शीला दीक्षित के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित की.   

दोपहर 12.45 बजे- पूर्व सीएम शीला दीक्षित के पार्थिव शरीर के अंतिम  दर्शन के लिए यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय पहुंची हैं. 

दोपहर 12 बजे- दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित के पार्थिव शरीर को कांग्रेस मुख्यालय लाया गया है, जहां अंतिम दर्शन के लिए कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं. 

 

Sheila Dikshit Profile: जानिए कौन थीं लगातार तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं शीला दीक्षित, कैसा रहा राजनीतिक करियर

Ex Delhi BJP President Mange Ram Passes Away: दिल्ली के पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मांगे राम गर्ग का निधन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा बीजेपी ने अपना सिपाही खो दिया

Tags