Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • PUBG Mobile Season 8 Updates: पबजी मोबाइल सीजन 8 के अपडेट में एसएमजी गन और एचडीआर मोड समेत जोड़े गए ये शानदार फीचर्स

PUBG Mobile Season 8 Updates: पबजी मोबाइल सीजन 8 के अपडेट में एसएमजी गन और एचडीआर मोड समेत जोड़े गए ये शानदार फीचर्स

PUBG Mobile Season 8 Updates: पबजी कोरपोरेशन और टेंसेंट गेम्स ने पबजी मोबाइल सीजन 8 के लिए रोयल पास 8 के साथ नया अपेडट वी0.13.5 रिलीज किया. पबजी के नए अपडेट में कई शानदार फीचर्स जुड़ें हैं जिसमें सबसे एसएमजी बंदूक PP-19 Bizon और Rating Protection Card सबसे शानदार फीचर बताए जा रहे हैं.

PUBG Mobile Season 8 Updates: 0.13.5 latest update pubg new features PP-19 Bizon Gun Rating Protection Card HDR Mode new skins
inkhbar News
  • Last Updated: July 23, 2019 14:53:46 IST

नई दिल्ली. टेंसेंट गेम्स और पबजी कोरपोरेशन ने हाल ही में रोयल पास 8 के साथ नया अपेडट वी0.13.5 रिलीज किया था. पबजी के इस नए अपडेट में कई शानदार फीचर्स जुड़ें हैं जिसमें सबसे खास एसएमजी बंदूक PP-19 Bizon बताई जा रही है. पबजी के इस नए सीजन की थीम समुद्र और बीच से इंस्पायर्ड रखी गई है जिसके लिए नए आउटफिट्स और नई स्किन भी पेश की गई है. यहां जानिए पबजी मोबाइल सीजन 8 में जोड़े गए कुछ नए फीचर्स.

पबजी मोबाइल की सबसे बड़ी हाइलाइट पीपी-19 बाइजन गन सबसे बड़ी मैगजीन के साथ आई है. इसमें यूनिक ड्रम मैगजीन दी गई है. खास बात है कि PP-19 Bizon किसी भी तरह की एक्सटेंडेड मैगजीन और ग्रिप सपोर्ट नहीं करती है. लेकिन फायरिंग स्टेबिलिटी काफी हाई है जिसकी वजह से बिना ग्रिप के भी गन काफी कम रिकॉइल देती है. यह 9एमएम सबमशीन गन है जो कम दूरी की फाइट में बेहद असरदार है.

पबजी सीजन 8 के अपडेट्स में एचडीआर मोड दिया गया है जिसे पबजी मोबाइल काफी लंबे समय से टीज करता आया है. हर अपडेट के समय प्लेयर्स को उम्मीद रहती है कि इस बार एचडीआर मोड मिलेगा. और आखिरकार पबजी ने यह फीचर गेम में जोड़ दिया. इस फीचर की मदद से गेम देखने में और ज्यादा बेहतर और गेमप्ले स्मूथ बन जाता है.

वहीं इस नए अपडेट में Rating Protection Card फीचर भी शानदार बताया जा रहा है. इस फीचर से उन प्लेयर्स को मदद मिलेगी जो अपनी रैंक में सुधार लाना चाहते हैं. यह फीचर रेटिंग शील्ड की तरह काम करेगा जिससे प्लेयर की रेटिंग नीचे नहीं गिरेगी. हालांकि, इसके लिए प्लेयर को हर मैच से पहले इस शील्ड (कार्ड) को एक्टिवेट करना होगा.

PUBG 4.1 Beta Update Season 4 Trailer: पबजी 4.1 बीटा अपडेट के साथ स्टोरी मोड में सीजन 4 ट्रेलर रिलीज, इरैंगल मैप समेत ये हुए बदलाव

PUBG Team Soul Berlin Visa Rejected: बर्लिन में होने वाले पबजी टूर्नामेंट फाइनल में हिस्सा लेने वाली इंडियन टीम का वीजा हुआ रिजेक्ट, सोशल मीडिया पर फैन्स पीएम मोदी से लगा रहे गुहार

Tags