Inkhabar
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • SSC CHSL Answer Keys 2018 Released: एसएससी सीएचएसएल आंसर की 2018 www.ssc.nic.in से करें डाउनलोड, जानें आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया

SSC CHSL Answer Keys 2018 Released: एसएससी सीएचएसएल आंसर की 2018 www.ssc.nic.in से करें डाउनलोड, जानें आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया

SSC CHSL Answer Keys 2018 Released: कर्मचारी चयन आयोग, एसएससी ने सीएचएसएल परीक्षा 2018 के लिए आंसर की जारी कर दी है. उम्मीदवार आंसर की आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. आयोग ने इसके साथ अधिसूचना जारी करके कहा है कि जो उम्मीदवार आंसर की पर आपत्ति दर्ज करवाना चाहते हैं वो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं. इसके लिए आखिरी तारीख 27 जुलाई है. प्रति आपत्ति के लिए 100 रुपये का भुगतान करना होगा.

SSC CHSL Answer Keys 2018 Released
inkhbar News
  • Last Updated: July 24, 2019 08:02:52 IST

नई दिल्ली. कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) टियर- 1 परीक्षा 2018 के लिए आंसर की जारी कर दी है. उम्मीदवार अब उन्हें एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 1 जुलाई से 11 जुलाई तक पूरे भारत के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी. आयोग ने यह भी घोषणा की है कि जो उम्मीदवार इस पर आपत्ति दर्ज करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट से केवल 23 जुलाई से 27 जुलाई तक कर सकते हैं. आवेदक को प्रति आपत्ति 100 रुपये का भुगतान करना होगा.

एसएससी सीएचएसएल टियर 1 आंसर की कैसे डाउनोलड करें

  • आधिकारिक एसएससी वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाएं.
  • नोटिफिकेशन सेक्शन में दिए गए एसएससी सीएचएसएल टियर 1 आंसर की के लिंक पर क्लिक करें या आंसर की टैब पर जाएं.
  • अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें.
  • एसएससी सीएचएसएल आंसर की पीडीएफ फाइल खुलेगी.
  • आंसर की डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए उसी का प्रिंट आउट लें.

https://www.youtube.com/watch?v=aE095aOKroM

उम्मीदवार यदि किसी प्रश्न के उत्तर से संतुष्ट नहीं हैं तो आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आंसर पर आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं. आपत्ति दर्ज करवाने के लिए वेबसाइट पर आंसर की के लिंक पर जाकर वो उत्तर चुने जिस पर आपत्ति है. सही उत्तर चुनें. सही उत्तर को प्रमाणित करने के लिए दस्तावेज अपलोड करें. फीस का भुगतान करें.

संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (सीएचएसएल) परीक्षा टियर- 1, 2018 के लिए कुल 29.68 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जो कि 1 जुलाई से 11 जुलाई, 2019 तक नौ दिनों के लिए आयोजित किया गया था. आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, लगभग 13.17 लाख उम्मीदवार इसमें उपस्थित हुए थे. भर्ती परीक्षा के लिए कुल 55.63 प्रतिशत उम्मीदवार उपस्थित नहीं हुए. एसएससी सीएचएसएल परीक्षा पूरे देश में एलडीसी, डीईओ, पोस्टल और सॉर्टिंग सहायक और कोर्ट क्लर्क कर्मियों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है. चयन प्रक्रिया में तीन चरण होते हैं: टियर- 1 (कंप्यूटर आधारित उद्देश्य परीक्षण), टियर- 2 (वर्णनात्मक पेपर) और टियर- 3 (कौशल / टाइपिंग टेस्ट).

https://www.youtube.com/watch?v=xR50bOLA_-I

7th Pay Commission, 7th CPC Latest News Today: सरकारी कर्मचारियों को जल्द मिलेगा 5 से 20 हजार रुपये तक का वेतन ज्यादा, जानें कैसे

SBI SO Recruitment 2019: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर्स के पदों पर बंपर वैकेंसी, www.sbi.co.in/careers पर करें अप्लाई

Tags