Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • PUBG Mobile India Bonus Challenge: पबजी मोबाइल इंडिया बोनस चैलेंज से फ्री में ऐसे खरीदें शानदार आउटफिट्स और स्किन

PUBG Mobile India Bonus Challenge: पबजी मोबाइल इंडिया बोनस चैलेंज से फ्री में ऐसे खरीदें शानदार आउटफिट्स और स्किन

PUBG Mobile India Bonus Challenge: अगर आप पबजी खेलने के शौकीन हैं और फ्री में नए आउटफिट्स और स्किन चाहते हैं तो पबजी मोबाइल इंडिया बोनस चैलेंज आपके लिए ही बना है. इस चैलेंज में आप ज्यादा से ज्यादा पॉइन्ट्स जमा कर इन गेम करेंसी में बदलकर इस्तेमाल करते हैं.

PUBG Mobile India Bonus Challenge: Tencent games pubg Mobile India Bonus Challenge back players chances to buy outfits skins for free
inkhbar News
  • Last Updated: July 24, 2019 16:58:01 IST

नई दिल्ली. टेंसेंट गेम्स के पबजी का क्रेज दुनियाभर में लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. गेम मेकर्स भी प्लेयर्स को आकर्षित करने के लिए नए अप्डेट्स और चैलेंज देती रहती है. ऐसे में पबजी मोबाइल इंडिया बोनस चैलेंज की वापसी हो गई है. पिछली बार पबजी के इस चैलेंज को काफी ज्यादा पंसद किया गया था. चैलेंज की खासियत है कि इसमें प्लेयर्स अपने बैटक कॉइंस को इन- गेम करंसी में बदल सकते हैं जिन्हें स्किन, आउटफिट्स आदि खरीदने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. यह चैलेंज उन प्लेयर्स के बेहद काम आता है जो पबजी में असली पैसों का इस्तेमाल नहीं करना चाहते और चैलेंज में ज्यादा से ज्यादा पॉइन्ट्स जमा कर इन गेम करेंसी में बदलकर इस्तेमाल करते हैं.

PUBG Mobile India Bonus Challenge में भाग लेने के लिए प्लेयर्स पबजी मोबाइल की मेन स्क्रीन पर मौजूद ‘Esports’ टैब ते अंदर प्लेयर्स बोनस टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकते हैं. यह वीकली चैलेंज होता है जो शुक्रवार, शनिवार और रविवार दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक लाइव रहते हैं. इस चैलेंज का हिस्सा बनने के लिए प्लेयर का लेवल 20 से ऊपर होना चाहिए और साथ ही वह ब्रोंज वी से Conqueror रैंक के बीच होना चाहिए.

हालांकि, खास बात जान लें कि यह चैलेंज पूरी तरह फ्री नहीं है और प्लेयर को अलग-अलग मोड के लिए 10 यूसी, 20 यूसी और 30 यूसी तक देना होता है. चैलेंज में Novice, Adept और Expert मोड हैं जो प्लेयर की स्किल के अनुसार आते हैं. कम यूसी होने पर भी गेम रजिस्ट्रेशन के जरिए प्लेयर को Novice गाइड खत्म करने का चांस देता है.
इस गाइड को खत्म करने के बाद गेम में प्लेयर को 100 बोनस बीसी मिलते हैं और Novice राउंड में रजिस्टर होने के लिए वाउचर भी मिलता है. Novice राउंड में प्लेयर 300 अंक तक हासिल कर सकता है. प्लेयर को हर एक किल के 15 पॉइंट मिलते हैं और इतने पॉइंट्स प्लेयर को कई बार खेलने का मौका भी देते हैं.

PUBG Mobile Season 8 Updates: पबजी मोबाइल सीजन 8 के अपडेट में एसएमजी गन और एचडीआर मोड समेत जोड़े गए ये शानदार फीचर्स

PUBG 4.1 Beta Update Season 4 Trailer: पबजी 4.1 बीटा अपडेट के साथ स्टोरी मोड में सीजन 4 ट्रेलर रिलीज, इरैंगल मैप समेत ये हुए बदलाव

Tags