Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Flipkart Super Sunday Sale: फ्लिपकार्ट पर कल 28 जुलाई को सुपर संडे सेल, नए स्मार्टफोन्स पर मिलेंगे बंपर डिस्काउंट

Flipkart Super Sunday Sale: फ्लिपकार्ट पर कल 28 जुलाई को सुपर संडे सेल, नए स्मार्टफोन्स पर मिलेंगे बंपर डिस्काउंट

Flipkart Super Sunday Sale: फ्लिपकार्ट पर कल 28 जुलाई को सुपर संडे सेल शुरू होगी. इस सेल में 5ई नए स्मार्टफोन्स बंपर डिस्काउंट पर मिलेंगे. खास बात ये है कि इस सेल में शाओमी और रियल मी के कई नए स्मार्टफोन्स सेल पर होंगे. ऐसे 5 नए स्मार्टफोन होंगे जो इस फ्लैश सेल में बेचे जाएंगे. ये केवल फ्लिपकार्ट की ऐप पर होंगे. इस सेल में कौन से स्मार्टफोन मिल रहे हैं इसकी जानकारी पाएं यहां.

Flipkart Super Sunday Sale
inkhbar News
  • Last Updated: July 27, 2019 14:26:29 IST

नई दिल्ली. फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों के लिए सुपर संडे सेल आयोजित कर रहा है. ये एक फ्लैश सेल होगी. यानि कि कुछ ही समय के लिए ये फोन्स सेल पर उपलब्ध होंगे. सेल केवल तब तक चलेगी जब तक फोन्स स्टॉक में रहेंगे. स्टॉक खत्म होते ही सेल बंद कर दी जाएगी. इस सेल में 5 नए स्मार्टफोन्स सेल पर रखे गए हैं. ये स्मार्टफोन्स शाओमी और रियल मी कंपनी के हैं. फ्लिपकार्ट की ये पहली ऐसी सेल है. इस सुपर संडे फ्लैश सेल में रेडमी के 20 प्रो (Redmi K20 Pro), रेडमी के 20 (Redmi K20), रियल मी एक्स (Realme X), रियल मी 3 आई (Realme 3i) और रेडमी 7 ए (Redmi 7A) बिक्री पर होंगे. रविवार को आयोजित हो रही इस सेल को दोपहर 12 बजे शुरू किया जाएगा. सेल में नए फोन्स तो मिल रहे हैं साथ ही कम्पलीट मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान्स यानि की मोबाइल की सुरक्षा के प्लान भी दिए जाएंगे. नीचे जानें कौन से फोन उपलब्ध होंगे.

सेल में शाओमी के ये स्मार्टफोन्स होंगे-

रेडमी के 20
6 जीबी + 64 जीबी वेरिएंट
कीमत 21,999 रुपये
6 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट
कीमत 23,999 रुपये

रेडमी के 20 प्रो
6 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट
कीमत 27,999 रुपये
8 जीबी + 256 जीबी वेरिएंट
कीमत 30,999 रुपये

रेडमी 7 ए
16 जीबी वेरिएंट
कीमत 5,999 रुपये
32 जीबी वेरिएंट
कीमत 6,199 रुपये
इन पर 200 रुपये तक छूट दी गई है. ये छूट 31 जुलाई तक दी जा रही है.

ग्राहक ध्यान रखें कि फ्लिपकार्ट के अलावा शाओमी की वेबसाइट पर भी ये फोन सेल पर होंगे. इन फोन की खरीद के लिए ऑफर भी दिए जाएंगे. आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीद पर 1,000 रुपये के अतिरिक्त डिस्काउंट भी पा सकते हैं.

Inkhabar

सेल में रियल मी के ये स्मार्टफोन्स होंगे-

रियल मी एक्स
4 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट
कीमत 16,999 रुपये
8 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट
कीमत 19,999 रुपये
पोलर वाइट और स्पेस ब्लू रंग में उपलब्ध.

रियल मी 3 आई
3 जीबी + 32 जीबी वेरिएंट
कीमत 7,999 रुपये
4 जीबी + 64 जीबी वेरिएंट
कीमत 9,999 रुपये
डायमंड ब्लैक, डायमंड ब्लू और डायमंड रेड रंग में उपलब्ध.

इन स्मार्टफोन्स की सेल केवल फ्लिपकार्ट पर होगी.

Honor 20 Pro Sale: पांच कैमरे वाले ऑनर 20 प्रो मोबाइल फोन की बिक्री 2 अगस्त से शुरू, भारत में भी जल्द होगा उपलब्ध

Vivo Z1 Pro Sale: वीवो जेड1 प्रो मोबाइल फोन की आज 26 जुलाई को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर फिर होगी सेल, जानें ऑफर्स

Tags