नई दिल्ली. रविवार के दिन सूर्यदेव की पूजा-अराधना की जाती है. साथ ही इस दिन सूर्यदेव को जल अर्पित करने का भी विधान है. वहीं सूर्यदेव के लिए रविवार के दिन व्रत भी किया जाता है. मान्यता है कि अपने भक्त से प्रसन्न होकर सूर्य भगवान उसकी सभी परेशानियों को दूर कर देते हैं और व्यक्ति के जीवन सुख-शांति का वास होता है. रविवार को सुख-सौभाग्य की प्राप्ति, रोग व दोष के शमन के लिए नीच बता रहे इस प्रभावकारी मंत्र की साधना रविवार के दिन करनी चाहिए.
रविवार के दिन खुले आसमान के नीचे अपना चेहरा पूर्व दिशा की ओर शुद्ध ऊन के आसन या कुशासन पर बैठे. और जौं, काले तिल, घी और कपूर का मिला हुआ शाकल तैयार करें जिसके बाद आम की लकड़ियों से आग जलाकर ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ। मंत्र से 108 आहुतियां दें.
धन प्राप्ति के लिए असरदार उपाय
रविवार के दिन धन प्राप्ति का यह तांत्रिक उपाय है जिससे अपार धन, सुख, यश वैभव, ऐश्वर्स और संपन्नता मिलती है. वहीं अगर आपके घर में नकारात्मक शक्तियां प्रवेश कर चुकी हैं तो उनका असर तेजी से समाप्त होगा औऱ समस्त कार्यों में शानदार सफलता की प्राप्ति का योग बनेगा.
उपाय के लिए रविवार को सोते समय एक गिलास दूध अपने सिरहने पर रखें और सो जाएं. गिलास रखते वक्त ध्यान रहे कि नींद में वह आपसे गिर न जाए. सुबह उठकर शुद्ध होकर दूध को लेकर जाएं और किसी भी बबूल के पेड़ की जड़ में डाल दें. हर एक रविवार यह टोटका करें. आपके जीवन की परेशानियां दूर हो जाएंगी.