Inkhabar
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • UPSC IAS 2019 Mains Exam Date: संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी आईएएस 2019 मेन्स परीक्षा तारीख जारी, जानें

UPSC IAS 2019 Mains Exam Date: संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी आईएएस 2019 मेन्स परीक्षा तारीख जारी, जानें

UPSC IAS 2019 Mains Exam Date: संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी आईएएस 2019 मेन्स परीक्षा तारीख जारी कर दी है. संघ लोक सेवा आयोग, यूपीएससी ने आईएएस प्रीलिम्स 2019 परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. अब यूपीएससी ने आईएएस मेन्स परीक्षा 2019 के लिए परीक्षा तारीख भी जारी कर दी है. यूपीएससी मेन्स परीक्षा 2019 20 सितंबर 2019 को आयोजित की जाएगी.

UPSC IAS 2019 Mains Exam Date
inkhbar News
  • Last Updated: July 29, 2019 12:53:37 IST

नई दिल्ली. UPSC IAS 2019 Mains Exam Date: संघ लोक सेवा आयोग, यूपीएससी ने आईएएस प्रीलिम्स 2019 परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. अब यूपीएससी ने आईएएस मेन्स परीक्षा 2019 के लिए परीक्षा तारीख भी जारी कर दी है. यूपीएससी मेन्स परीक्षा 2019 20 सितंबर 2019 को आयोजित की जाएगी. यूपीएससी प्रीलिम्स 2019 परीक्षा के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर एक पीडीएफ फाइल प्रारूप में प्रकाशित किया गए थे. इस पीडीएफ में योग्य उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर शामिल किए गए थे. जिन उम्मीदवारों ने न्यूनतम कट ऑफ के अंक यूपीएससी आईएएस प्रारंभिक परीक्षा 2019 में प्राप्त किए हैं वो आईएएस मेन्स परीक्षा 2019 के लिए योग्य माने जाते हैं.

उम्मीदवार जो यूपीएससी प्रीलिम्स क्वालिफाई कर चुके हैं, उन्हें खुद ही www.upsc.gov.in पर मेन्स परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा. यूपीएससी आईएएस मेन्स 2019 परीक्षा 20 सितंबर 2019 को आयोजित की जाएगी. यूपीएससी आईएएस कट ऑफ कई कारकों के आधार पर तय किया जाता है जैसे कुल रिक्त पद, प्रत्येक चरण में आने वाले उम्मीदवारों की संख्या, कठिनाई का स्तर, आरक्षण मानदंड, अंकन योजना और पिछले वर्षों के कट ऑफ शामिल हैं. यूपीएससी सिविल सेवा कट ऑफ, आईएएस मेन्स के लिए चयनित अंतिम उम्मीदवार द्वारा प्राप्त न्यूनतम अंक है.

जिन उम्मीदवारों को लगता है कि वे यूपीएससी आईएएस प्रीलिम्स 2019 के लिए अपेक्षित कट ऑफ स्कोर कर चुके हैं, उन्हें आईएएस मेन्स 2019 की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. इसके अलावा, यदि हम पिछले वर्षों के रुझानों से जाते हैं, तो ऐसे अभ्यर्थी जिन्हें 90 अंकों के साथ क्रैक करने की उम्मीद है उन्हें मेन्स परीक्षा के लिए तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. प्रीलिम्स उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा में प्रवेश के लिए फिर से आवेदन करने की आवश्यकता है. उन्हें परीक्षा शुल्क के साथ जन्मतिथि, श्रेणी और शैक्षिक योग्यता के समर्थन में स्कैन किए गए दस्तावेजों के साथ ऑन लाइन विस्तृत आवेदन पत्र- 1 (डीएएफ- 1) जमा करना होगा. अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.

Gauhati University PG Merit List: गुवाहाटी विश्वविद्यालय पीजी 2019 मेरिट लिस्ट www.gauhati.ac.in पर आज हो सकती है जारी

SSC GD PET PST Admit Card 2019: एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल फिजिकल टेस्ट एडमिट कार्ड इस हफ्ते होगा जारी, www.ssc.nic.in पर करें चेक

Tags