Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Bear Grylls Nick Jonas Show: बेयर ग्रिल्स के शो मैन वर्सेस वाइल्ड में प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस डरकर रो बैठे थे, देखें वीडियो

Bear Grylls Nick Jonas Show: बेयर ग्रिल्स के शो मैन वर्सेस वाइल्ड में प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस डरकर रो बैठे थे, देखें वीडियो

Bear Grylls Nick Jonas Show: डिस्कवरी चैनल के चर्चित शो मैन वर्रेज वाइल्ड में बेयर ग्रिल्स के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नजर आने वाले हैं.बेयर ग्रिल्स मैन वर्जेस वाइल्ड में पीएम मोदी के जंगल का सफर टीवी पर 12 अगस्त रात 9 बजे प्रसारित किया जाएगा. पीएम मोदी के जंगल इंटरव्यूअर बेयर ग्रील्स मैन वर्रेज वाइल्ड प्रियंका चोपड़ा के हसबैंड निक जोनस को भी रुला चुके हैं. दरअसल, हॉलीवुड स्टार निक जोनस मैन वर्सेज वाइल्ड शो का हिस्सा बने हुए बेयर ग्रिल्स के साथ जंगल का एडवेंचर से भरपूर जंगल का शैर कर चुके है.

Running Wild With Bear Grylls Nick Jonas Priyanka Chopra Husband adventurer survival instructor interviewed Narendra Modi
inkhbar News
  • Last Updated: July 29, 2019 17:52:41 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. डिस्कवरी चैनल के चर्चित शो मैन वर्रेज वाइल्ड में इस बार बेयर ग्रिल्स के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी नजर आएंगे. बेयर ग्रिल्स संग पीएम मोदी का मैन वर्रेज वाइल्ड का यह एपिसोड 12 अगस्त को प्रसारित किया जाएगा. पीएम मोदी से पहले बॉलीवुड स्टार निक जोनस भी मैन वर्सेज वाइल्ड में बेयर ग्रिल्स के साथ जंगल के सफर पर निकल चुके हैं. जी हां प्रियंका चोपड़ा के हसबैंड निक जोनस Man Vs Wild शो का हिस्सा रह चुके हैं. निक जोनस के अलावा बेयर ग्रिल्स संग कई नामी हस्तियां भी जंगल में सफर के दौरान कई साहसिक और अजीबो गरीब कारनामें करते नजर आ चुके हैं.

डिस्कवरी पर प्रसारित होने बेयर ग्रील्स के शो मैन वर्सेज वाइल्ड में पीएम मोदी जल्द ही नजर आने वाले हैं, जिसके बाद से ये शो एक बार फिर से चर्चा में आ गया है. लेकिन ये पहली बार नहीं है जब कोई बड़ी हस्ती बेयर ग्रील्स के साथ जंगल के शैर पर निकलने जा रही हैं. मैन वर्सेज वाइल्ड के सफर की इस की लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा के हसबैंड निक जोनस का नाम भी शामिल है. बेयर ग्रिल्स के साथ निक जोनस बेयर ग्रिल्स के साथ यूएस के घने जंगल सिएरा नेवादा की सैर पर जा चुके हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=JY2kUsuIboM&fbclid=IwAR3rv-n2AEOAyOEbi5Lb8lbQ7R_Jr7zMLHUWl4oZ2ct6-n7C8fljBwH_etM

निक जोनस मैन वर्सेज वाइल्ड के इस सफर में बेयर ग्रिल्स संग कई साहसी काम भी करते दिखे हैं. यूट्यूब पर भी मैन वर्सेज वाइल्ड से निक जोनस और बियर ग्रिल्स के सफर के कई वीडियो मौजूद हैं. इस वीडियो में से एक वीडियो में निक जोनस बेयर ग्रिल्स के साथ सारे कपड़े उतार कर बर्फीली जगह पर दिख रहे हैं. 

वीडियो में आगे निक बेयर संग बर्फ के पानी में बिना कपड़े पहने स्वीमिंग करते दिख रहे हैं, मैन वर्सेज वाइल्ड से निक जोनस और बेयर ग्रिल्स का यह वीडियो देख आपके भी रोंगेते खड़े हो सकते हैं. इसके अलावा निक कई खतरनाक ऐडवेंन्चर भी करते दिख रहे हैं. अब मैन वर्सेज वाइल्ड में पीएम मोदी बेयर ग्रिल्स संग जंगल के सफर के दौरान कई साहसिक कार्य करते नजर आएंगे.

Running Wild With Bear Grylls Man Vs Wild Daredevil Videos: पीएम नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू करने वाले मैन वर्सेज वाइल्ड के होस्ट बेयर ग्रिल्स के खतरनाक एडवेंचर वीडियोज देख रह जाएंगे दंग

PM Narendra Modi Man VS Wild Show Streaming Time: जानें कब कहां और किस चैनल पर देखें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शो मैन वर्सेज वाइल्ड, बेयर ग्रिल्स के साथ खतरनाक साहसिक काम करते दिखेंगे

https://youtu.be/JXttgsGnTW0

Tags