Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • नाइजीरिया में बड़ा प्लेन हादसा, 7 लोगों की मौत हुई

नाइजीरिया में बड़ा प्लेन हादसा, 7 लोगों की मौत हुई

लागोस. कादुना राज्य में शनिवार को नाइजीरियाई वायुसेना (एनएएफ) का एक डोर्नियर-228 विमान एक सैन्य छावनी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई.   समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, वायुसेना के एक अधिकारी ने कहा कि विमान ने कादुना सैन्य हवाईपट्टी से उड़ान भरी थी और राजधानी अबुजा के […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: August 30, 2015 03:13:50 IST
लागोस. कादुना राज्य में शनिवार को नाइजीरियाई वायुसेना (एनएएफ) का एक डोर्नियर-228 विमान एक सैन्य छावनी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई.
 
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, वायुसेना के एक अधिकारी ने कहा कि विमान ने कादुना सैन्य हवाईपट्टी से उड़ान भरी थी और राजधानी अबुजा के लिए जा रहा था. सात मृतकों में पायलट, सह-पायलट, दो इंजीनियर और तीन यात्री शमिल हैं. मृतकों के शव बरामद कर लिए गए हैं. दुर्घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
 
IANS
 

Tags