Balgangadhar Tilak Death Anniversary: आज यानी कि 1 अगस्त को भारत के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानियों में से एक बालगंगाधर की पुण्यतिथि है. बालगंगाधर तिलक ने ही सबसे पहवे बिट्रिश शासल के दौरान पूर्ण स्वराज की मांग उठाई थी. इस दौरान उनका एक कथन, ‘स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा, बहुत प्रसिद्ध हुआ’. बाल गंगाधर तिलक का जन्म 23 जुलाई 1856 को महाराष्ट्र के रत्नागिरि के चिक्कन गांव में हुआ था. तिलक ने अंग्रेजी शासन की क्रूरता और उसकी भारतीय संस्कृति के प्रति हीन भावना की बहुत आलोचना की और मांग की कि ब्रिटिश सरकार तुरन्त भारतीयों को पूर्ण स्वराज दे. केसरी में छपने वाले उनके लेखों की वजह से उन्हें कई बार जेल भेजा गया. 1 अगस्त,1920 को मुंबई में तिलक का देहांत हुआ था. उनके विचारों को पढ़कर आप खुद को प्रेरित कर सकते हैं. आज हम आपको लेकर आए हैं ऐसे ही सुविचार जिन्हें आप आप सोशल मीडिया पर आप दोस्तों के साथ शेयर कर उनका दिन बना सकते हैं.