Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: कुंडली में शुक्र ग्रह के इन अचूक उपायों से खुश होंगी मां लक्ष्मी

गुरु मंत्र: कुंडली में शुक्र ग्रह के इन अचूक उपायों से खुश होंगी मां लक्ष्मी

Guru Mantra: इंडिया न्यूज के खास शो गुरू मंत्र में कुंडली में शुक्र ग्रह के बारे में बात की जा रही है. इसके साथ ही शुक्र ग्रह और महा लक्ष्मी के कनेक्शन की बात भी की जा रही है. शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी का होता है. किसी भी इंसान के लिए कुंडली में शुक्र ग्रह का अच्छे घर में होना जरूरी होता है.

Mother Lakshmi will be pleased with these definitive measures of Venus in the horoscope
inkhbar News
  • Last Updated: August 2, 2019 17:50:50 IST

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास शो गुरू मंत्र में शुक्र ग्रह और महा लक्ष्मी पर बात की जाएगी. शास्त्रों में शुक्रवार को मां लक्ष्मी का दिन माना जाता है. कहते है शुक्रवार को मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के दिन होता है, जिस इंसान के ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा होता है उस घर में धन की कभी भी कमी नहीं होती है. मां लक्ष्मी और शुक्र का क्या कनेक्शन होता है शुक्र को शांत करने के लिए क्या दान करें, क्योंकि कुंडली का हमारे जीवन पर बहुत ही प्रभाव पड़ता है. आज एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी गुरु मंत्र शो में इन सभी विषयों पर चर्चा करेंगे.

जन्म कुंडली का सातवां घर कुंडली का आधार होता है. हमारी कुंडली में सातवां घर बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. क्योंकि सातवें घर से जीवन साथी देखा जाता है सातवे घर से ही पैसा देखा जाता है. कहा जाता है जिस घर में धन होता है उस घर से सारी परेशानी दूर ही रहती है. लेकिन जिस घर में मां लक्ष्मी का वास नहीं होता है तो उस घर को पैसे की कमी के साथ कई तरह की परेशानी घरे लेती है.

कुडंली में जिस इंसान का सातवा घर अच्छा होता है वह आगे चल कर अच्छी कमाई करते है. ये ही मां लक्ष्मी और शुक्र का कनेक्शन.आपके सभी सवालों का जवाब देंगे एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में.

गुरु मंत्र: कुंडली में खराब बृहस्पति के लक्षण पहचानने और ठीक करने के अचूक उपाय

गुरु मंत्र: कुंडली में बृहस्पति ग्रह की ये चाल बनाएगा आपको धनवान, जानिए अचूक उपाय

Tags