Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Unnao Rape Case Accused Kuldeep Singh Sengar: उन्नाव रेप केस के आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर को सीतापुर जेल से दिल्ली लाया गया, कहा- मुझे सीबीआई, सुप्रीम कोर्ट और भगवान पर भरोसा

Unnao Rape Case Accused Kuldeep Singh Sengar: उन्नाव रेप केस के आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर को सीतापुर जेल से दिल्ली लाया गया, कहा- मुझे सीबीआई, सुप्रीम कोर्ट और भगवान पर भरोसा

Unnao Rape Case Accused Kuldeep Singh Sengar: उन्नाव रेप केस के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को सीतापुर जेल से दिल्ली लाया गया. कुलदीप सेंगर की दिल्ली तीस हजारी कोर्ट में सोमवार को पेशी है. सीतापुर जेल से निकलते वक्त कुलदीप सिंह सेंगर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उसके खिलाफ राजनीतिक साजिश रची गई है. उसे सीबीआई, सुप्रीम कोर्ट और भगवान पर पूरा भरोसा है. दूसरी तरफ सीबीआई ने भी उन्नाव रेप पीड़िता एक्सीडेंट के मामले में आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर को लखनऊ में सोमवार को पेश होने के लिए समन जारी किया है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: August 4, 2019 21:21:30 IST

नई दिल्ली. उन्नाव गैंगरेप कांड के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को रविवार शाम सीतापुर जेल से दिल्ली लाया गया है. सेंगर की दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में सोमवार को पेशी है. कुलदीप सिंह सेंगर के साथ उन्नाव केस में सह आरोपी शशि सिंह को भी दिल्ली लाया जा रहा है. सीतापुर से निकलते वक्त कुलदीप सिंह सेंगर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आरोप लगाना बहुत आसान है. मेरे खिलाफ राजनीतिक साजिश रची गई है और फंसाया गया है. साथ ही मुझे सीबीआई, सुप्रीम कोर्ट और भगवान पर भरोसा है.

कुलदीप सेंगर ने कहा, मैं बीजेपी का कार्यकर्ता था और जिस दल में रहता हूं बहुत ईमानदारी से रहता हूं. मुझे सब पर भरोसा है. सब राजनीतिक साजिश है. मेरी भगवान से कामना है कि वो (उन्नाव रेप पीड़िता और उनकी वकील) ठीक हो जाएं.

इससे पहले रविवार को सीबीआई ने कुलदीप सिंह सेंगर और उसके साथियों के 17 ठिकानों पर छापेमारी की. साथ ही सह आरोपी शशि सिंह के बेटे नवीन सिंह को भी उसके घर से गिरफ्तार किया. सीबीआई की टीम उन्नाव रेप पीड़िता के गांव पहुंची और विधायक के घर की तलाशी ली.

दूसरी तरफ सीबीआई ने पीड़िता के चाचा की ओर से साजिश के तहत दुर्घटना कराने के मामले में सभी 9 आरोपियों को लखनऊ तलब किया है. सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद सीबीआई उन्नाव रेप मामले की भी इसके साथ ही जांच की जा रही है.

आपको बता दें कि सीबीआई ने भाजपा से निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से शनिवार को सीतापुर जेल में जाकर पूथताछ की दई थी. इसके बाद सीबीआई की एक चार सदस्यीय टीम शनिवार को भी उन्नाव पीड़िता के गांव में जांच के लिए गई थी.

गौरतलब है कि बीती 28 जुलाई को रायबरेली में तेज रफ्तार ट्रक ने पीड़िता की कार को टक्कर मार दी थी. इस हादसे में कार सवार पीड़िता के परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई. वहीं पीड़िता और उनके वकील गंभीर रूप से घायल हो गए थे. फिलहाल दोनों का इलाज लखनऊ अस्पताल में चल रहा है.

Unnao Rape Case: उन्नाव रेप कांड आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी, 5 अगस्त को दिल्ली तीस हजारी कोर्ट में पेशी

Unnao Rape Accused Kuldeep Senger Expelled From BJP: उन्नाव गैंगरेप के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को बीजेपी ने पार्टी से निकाला, उन्नाव के कलंक पर अब चलेगा कानून का जोरदार डंडा

Tags