नई दिल्ली. SAMS Odisha plus 2 Supplementary Results Declared: काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (CHSE) ने +2 (प्लस टू) सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है. ओडिशा बोर्ड की तरफ से आयोजित की गई +2 सप्लीमेंट्री एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यर्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.orissaresult.nic.in
पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ओडिशा +2 रिजल्ट चेक करने के लिए अभ्यर्थियों को रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी. ओडिशा +2 रिजल्ट चेक करने संबंधित पूरा स्टेप आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है.
ओडिशा बोर्ड +2 सप्लीमेंट्री की परीक्षा में कुल 74.84 प्रतिशत अभ्यर्थी सफल हुए हैं. सबसे ज्यादा पास प्रतिशत 87.37 प्रतिशत कॉमर्स विषय का रहा है. ओडिशा बोर्ड ने +2 कॉमर्स स्ट्रीम का वार्षिक रिजल्ट 19 जून को जारी किया था. हालांकि बोर्ड ने साइंस और आर्ट्स का रिजल्ट 3 जून को ही जारी कर दिया था. ओडिशा बोर्ड +2 की परीक्षा में 29 कॉलेजों के स्टूडेंट्स का पास प्रतिशत 100 फीसदी रहा था.
ओडिशा प्लस +2 सप्लीमेट्री रिजल्ट कैसे करें चेक :Odisha plus 2 Supplementary Results How to Check
India Post Recruitment 2019: इंडिया पोस्ट में 10066 पदों पर निकली भर्ती, अप्लाई www.appost.in