नई दिल्ली. चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी जल्द ही अपने सब-ब्रांड रेडमी के तहत सबसे पहला 64 मेगापिक्सल कैमरा वाला फोन लॉन्च करने जा रही है. शाओमी ने बुधवार को इस फोन के बारे में विस्तृत में जानकारी साझा की है. शाओमी के इस 64 मेगापिक्सल कैमरा वाले फोन को सबसे पहले भारत में लॉन्च किया जाएगा. इसमें 64 मेगापिक्सल सेंसर वाला सैमसंग ISOCELL GW1 कैमरा लगा होगा. इस फोन को साल 2019 के आखिरी में भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा. इसके अलावा कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है कि शाओमी 108 मेगापिक्सल कैमरा वाले स्मार्टफोन पर भी काम कर रहा है. 108 मेगापिक्सल कैमरा फोन के भी अगले साल तक लॉन्चिंग की योजना है.
जानिए क्या खास है Xiaomi Redmi 64 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर में-
शाओमी रेडमी 64 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर को सैमसंग के द्वारा डिजाइन करवाया गया है. इसमें 64 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है जिसमें 48 मेगापिक्सल वाले कैमरा से 38 फीसदी ज्यादा पिक्सल होंगे. शाओमी रेडमी 64 मेगापिक्सल कैमरा में 9248×6936 की पिक्सल क्वालिटी मिलेगी.
साथ ही इस कैमरे से फोन में अब तक के बेहतरीन इमेजेस क्लिक किए जा सकेंगे. इस कैमरे के जरिए यूजर्स अपने फोन से कम लाइट में भी शानदार कलर्स से भरपूर फोटोज क्लिक कर सकेंगे.
https://twitter.com/manukumarjain/status/1158998546978226181
सैसंसंग ने 64 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर में स्मार्ट आईएसओ और ड्यूल कनर्वरजन गेन (डीसीजी) तकनीक है. आईएसओ तकनीक के जरिए इस कैमरे से लाइट एंबियंस ऑटोमैटिक एडजस्ट किया जा सकता है. साथ ही हाई ब्राइटनेस और कम लाइट के रेज्योल्यूशन में भी यह सेंसर ऑटोमैटिक आईएसओ एड्जस्ट कर लेगा.
Xiaomi 108 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर-
शाओमी ने चीन में आयोजित इवेंट में अपने आगामी प्रोजेक्ट के बारे में भी चर्चा की. कंपनी ने बताया कि वे 108 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर वाले फोन को डिजाइन करने पर भी काम कर रही है. साल 2020 तक शाओमी 108 मेगापिक्सल कैमरा वाला फोन भी लॉन्च कर देगी.