Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • WhatsApp Latest Update: व्हाट्सएप और फेसबुक मैसेंजर पर वॉइस कॉल नहीं कर पाएंगे एपल आईफोन यूजर्स! होने वाला ये बदलाव

WhatsApp Latest Update: व्हाट्सएप और फेसबुक मैसेंजर पर वॉइस कॉल नहीं कर पाएंगे एपल आईफोन यूजर्स! होने वाला ये बदलाव

WhatsApp Latest Update: एपल आईफोन मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम में बदलाव करने का विचार कर रही है. जिसके जरिए आईफोन यूजर्स व्हाट्सएप और फेसबुक मैसेंजर जैसे एप्लीकेशंस में इंटरनेट वॉइस कॉलिंग फीचर का उपयोग नहीं कर पाएंगे. एक रिपोर्ट के मुताबिक इन ऐप्स में वॉइस कॉलिंग फीचर बैकग्राउंड में भी रन करता है जिससे मोबाइल में मौजूद दूसरे ऐप्स की प्रोसेसिंग दिक्कत आती है. इसके लिए एपल कंपनी नए अपडेट के जरिए इन ऐप्स में इंटरनेट वॉइस कॉलिंग फीचर को रेस्ट्रिक्ट करने जा रही है.

Apple to restrict Internet voice calling feature in WhatsApp, Facebook Messenger App
inkhbar News
  • Last Updated: August 7, 2019 19:03:34 IST

नई दिल्ली. एपल अपने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम में बदलाव करने जा रहा है. जिसके बाद आईफोन यूजर्स फेसबुक मैसेंजर और व्हाट्सएप के जरिए इंटरनेट वॉइस कॉल फीचर का उपयोग नहीं कर पाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक व्हाट्सएप और फेसबुक मैसेंजर जैसे एप्लीकेशंस में मौजूद वॉइस कॉलिंग फीचर हमेशा बैकग्राउंड में रन करता रहता है. यानी कि इसका उपयोग नहीं होता है तब भी बैकग्राउंड में प्रोसेसिंग चलती रहती है.

जिस कारण दूसरे एप्लीकेशंस की ऑपरेटिंग में इसका प्रभाव पड़ता है. इसलिए एपल कंपनी आईफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम में बदलाव करने जा रही है, जिसके बाद आईफोन यूजर्स व्हाट्सएप और मैसेंजर वॉइस कॉलिंग फीचर का उपयोग नहीं कर पाएंगे.

एपल के इस कदम से सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक को अपने मैसेजिंग एप्स के डिजाइन में बदलाव करना होगा. भारत समेत दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स व्हाट्सएप वॉइस कॉलिंग फीचर का इस्तेमाल करते हैं. इसमें आईफोन यूजर्स की संख्या भी बहुत ज्यादा है. 

हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि क्या एपल के मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम में आने वाले इस नए अपडेट के बाद आईफोन यूजर्स इंटरनेट वॉइस कॉलिंग फीचर को पूरी तरह उपयोग नहीं कर सकेंगे, या फिर इसे सिर्फ बैकग्राउंड प्रोसेसिंग तक ही सीमित किया जाएगा? 

दूसरी तरफ अभी तक इस नए अपडेट के बारे में एपल कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. दूसरी तरफ फेसबुक ने भी इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया जारी नहीं की है. फिलहाल जो भी हो, लेकिन यदि एपल यह नया अपडेट लॉन्च करता है तो आईफोन यूजर्स को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

वर्तमान में फेसबुक कंपनी के प्रोडक्ट व्हाट्सएप और मैसेंजर एप्लीकेशंस में वॉइस कॉलिंग फीचर मौजूद है. इस फीचर के जरिए यूजर्स बिना मोबाइल नेटवर्क का उपयोग किए इंटरनेट के जरिए दुनिया के किसी भी कोनेे में मौजूद यूजर को मुफ्त कॉल कर सकते हैं. भारत समेत दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल करते हैं. 

WhatsApp Latest Update: व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम के नाम में होगा बदलाव, फेसबुक से जुड़कर ये होंगे नए नाम

WhatsApp Latest Update: व्हाट्सएप ने आईओएस और एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को दिया यह शानदार फीचर

Tags