Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • NSA Ajit Doval In Kashmir: धारा 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर के शोपियां में अजीत डोभाल, कश्मीरियों के साथ खाया खाना

NSA Ajit Doval In Kashmir: धारा 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर के शोपियां में अजीत डोभाल, कश्मीरियों के साथ खाया खाना

NSA Ajit Doval In Kashmir: जम्मू कश्मीर को विशेषाधिकार देने वाली धारा 370 के हटने के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल शोपिया पहुंचे हुए हैं. शोपियां में अजीत डोभाल ने स्थानीय लोगों से मुलाकात की. साथ ही लोगों के साथ खाना भी खाया. अजीत डोभाल का कश्मीरियों के साथ खाना खाते हुए वीडियो सामने आया है. धारा 370 हटने के बाद शोपिया पहुंचे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने अलग-अलग इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. धारा 370 हटने के बाद अजीत डोभाल की यह पहली जम्मू कश्मीर यात्रा है.

NSA Ajit Doval In Jammu & Kashmir
inkhbar News
  • Last Updated: August 7, 2019 18:45:36 IST

जम्मू कश्मीर.NSA Ajit Doval In Kashmir: जम्मू कश्मीर को विशेषाधिकार देने वाली धारा 370 के हटने के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल शोपिया पहुंचे हुए हैं. शोपियां में अजीत डोभाल ने स्थानीय लोगों से मुलाकात की. साथ ही लोगों के साथ खाना भी खाया. अजीत डोभाल का कश्मीरियों के साथ खाना खाते हुए वीडियो सामने आया है. वीडियो में डोभाल स्थानीय लोगों के साथ खाना खाते और बातचीत कर दिख रहे हैं.

धारा 370 हटने के बाद शोपिया पहुंचे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने अलग-अलग इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. शोपिया में स्थानीय लोगों के साथ खाना खाने के बाद वह वहां के पुलिस अधिकारियों से भी मिले. डोभाल के साथ जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह भी मौजूद रहे.

पुलिस अधिकारियों से मुलाकात के बाद अजीत डोभाल ने सुरक्षा बलों के जवानों से भी मुलाकात की और सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानाकारी ली. धारा 370 हटने के बाद अजीत डोभाल की यह पहली जम्मू कश्मीर यात्रा है. डोभाल की यात्रा से पहले राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने भी जम्मू कश्मीर की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली थी. राज्यपाल ने संबंधित जिलों के पुलिस आयुक्तों को निर्देश दिया था कि अपने क्षेत्र के लोगों की पूरी मदद की जाए.

इससे पहले सोमवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर 1 घंटे तक चली सीसीएस की बैठक में जम्मू कश्मीर के अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा की गई थी. इस उच्चस्तरीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद थे. शोपिया जिला आतंकवाद से सबसे ज्यादा प्रभावित रहा है. ऐसे में एनएसए अजीत डोभाल का धारा 370 हटने के बाद वहां के स्थानीय लोगों के साथ खाना खाना अच्छे संदेश देता है.

Jammu Kashmir Article 370 Scrap Tik Tok Video: शर्मनाक! धारा 370 हटी तो बहू कश्मीर की टिकटॉक पर ट्रेंड, सोशल मीडिया पर बोले लोग- अब तो ससुराल कश्मीर में ही बनाएंगे

Sushma Swaraj Narendra Modi Bonding: जब अमेरिका में सुषमा स्वराज की जिद के आगे पीएम नरेंद्र मोदी की एक नहीं चली

Tags