नई दिल्ली. व्हाट्सएप अपने यूजर्स को इंस्टाग्राम पर मौजूद Boomerang (बूमरैंग) फीचर देने पर काम कर रहा है. इस फीचर के जरिए यूजर्स व्हाट्सएप चैट में टैक्स्ट मैसेजेस, वीडियो, फोटोज और जिफ (GIF) के साथ ही Boomerang भी शेयर करने का ऑप्शन मिलेगा. फेसबुक के मालिकाना हक वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह फीचर मौजूद है. फिलहाल इस फीचर को व्हाट्सएप के बीटा प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध नहीं कराया गया है. कंपनी फिलहाल इस फीचर पर काम कर रही है.
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्टास्एप इंस्टाग्राम जैसे फीचर पर काम कर रहा है. व्हाट्सएप जल्द ही अपने यूजर्स को Boomerang फीचर उपलब्ध कराएगा. इस फीचर के जरिए यूजर्स व्हाट्सएप एप्लीकेशन में ही Boomerang वीडियोज बना सकेंगे और उन्हें व्हाट्सएप ग्रुप और पर्सनल चैट में भेज सकेंगे. इसके अलावा Boomerang वीडियोज को व्हाट्सएप स्टेटस पर भी शेयर किया जा सकेगा.
आपको बता दें कि व्हाट्सएप में वीडियो को जिफ फाइल (GIF) में कनवर्ट करने का विकल्प मौजूद है. यूजर्स व्हाट्सएप चैट में वीडियो सेंड करने वाले ऑप्शन में जाकर वीडियो का जिफ बना सकते हैं. अब व्हाट्सएप एप के अंदर ही यूजर्स को Boomerang वीडियो बनाने का फीचर देने पर विचार कर रहा है.
हालांकि अभी तक व्हाट्सएप की ओर से Boomerang फीचर जारी करने का आधिकारिक एलान नहीं किया गया है. साथ ही इस फीचर को कब तक नए अपडेट के रूप में व्हाट्सएप यूजर्स को दिया जाना है इस बारे में भी कोई समयसीमा नहीं जारी की है. रिपोर्ट के मुताबिक Boomerang फीचर को व्हाट्सएप में सबसे पहले आईओएस यूजर्स को दिया जाएगा. इसके बाद एंड्रॉयड व्हाट्सएप यूजर्स को Boomerang फीचर मिलेगा.
क्या होता है Boomerang वीडियो-
Boomerang वीडियो सोशल मीडिया पर वर्तमान में सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग फीचर है. इस फीचर के जरिए आप एक ही जगह या व्यक्ति की कुछ फोटोज क्लिक कर उसे मोशन इमेज या वीडियो में तब्दील कर सकते हैं. फिलहाल गूगल प्ले और आईओएस ऐप स्टोर पर कई एप्लीकेशंस मौजूद हैं जो Boomerang वीडियो बनाने का फीचर देती हैं.