Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Reliance Jio Post Paid Plus AGM Announcements: जानें क्या है रिलायंस जियो पोस्ट पेड प्लस प्लान और इसमें सुविधाएं कौन-कौन सी हैं, देखें डिटेल्स

Reliance Jio Post Paid Plus AGM Announcements: जानें क्या है रिलायंस जियो पोस्ट पेड प्लस प्लान और इसमें सुविधाएं कौन-कौन सी हैं, देखें डिटेल्स

Reliance Jio Post Paid Plus: टेलीकॉम की दुनिया में अन्य बड़ी कंपनियों से सस्ते प्लान मुहैवा कराने के लिए रिलायंस जियो की 42वीं वार्षिक बैठक शुरू हो गई है. रिपोर्ट्स की मानें तो रिलायंस आज रिलायंस जियो-3 और जियो जीगाफाइबर सेवा का लॉन्च कर सकती है. इसके अलावा रिलायंस जियो पोस्ट पेड प्लस प्लान के बारे में भी आज घोषणा करेगा.

Reliance Jio Post Paid Plus
inkhbar News
  • Last Updated: August 12, 2019 12:42:16 IST

नई दिल्ली. रिलायंस इंडस्ट्रीज अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए टेलीकॉम मार्केट में कई सस्ते प्लान लेकर आई है जिससे एयरटेल सहित अन्य टेलीकॉम कंपनियों में तहलका मच गया है. इस बार रिलायंस जियो अपने ग्राहको को लुभाने के लिए जियो पोस्टपे़ड प्लस प्लान लेकर आया है. जियो पोस्टपेड प्लस प्लान एक तरह का फैमिल प्लान है जिसमें इंटरनेशनल रोमिंग फ्री होगी. जियो पोस्टपेड प्लस प्लान रिचार्ज करने पर कोई भी ग्राहक अपने डाटा का आदान प्रदान कर सकेगा. साथ ही जियो पोस्टपेड प्लस प्लान में वीडियों ओर ऑडियो कॉलिंग फ्री होगी. इस प्लान का लाभ ग्राहक 5 सिंतबर से उठा सकेंगे. रिलायंस जियो पोस्टपेड प्लस प्लान से जुड़ी अधिक जानकारी ग्राहक ऑफिशियल वेबसाइट www.jio.com पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं. 

रिलायंस जियो ने अपनी 42 वार्षिक बैठक के मौके पर सेट टॉप बॉक्स भी लॉन्च किया है.  इस टीवी सेट टॉप बॉक्स की खासियत यह है कि इसमें लोकल केबल टीवी चैनल को भी जोड़ा जा सकेगा. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी  कि मानें तो पिछले कुछ समय में डीटीएच मार्केट में  प्रतिस्पर्धा की वजह से लाखों केबल ऑपरेटर काफी नुकसान उठाना पड़ा है. रिलायंस जियो सेट टॉप बॉक्स के जरिए हम लोकल केबल ऑपरेटर को भी मौका दे रहे हैं कि वो भी अपने स्थानीय ग्राहको को सेवा दे सके. गौरतलब है कि जियो ने इससे पहले हैथवे, डेन और जीटीपीएल का अधिग्रहण किया था जो तीस हजार से ज्यादा केबल ऑपरेटरों से जुड़े हुए है.

टेलीकॉम की दुनिया में अन्य बड़ी कंपनियों से सस्ते प्लान मुहैया कराने के लिए रिलायंस जियो की 42वीं वार्षिक बैठक शुरू हो गई है. रिपोर्ट्स की मानें तो रिलायंस आज रिलायंस जियो-3 और जियो जीगाफाइबर सेवा का लॉन्च कर सकती है. रिपोर्ट्स की माने तो रिलायंस जियो पोस्ट पेड प्लान का 500 रुपये वाला रिचार्ज करके कोई ग्राहक यूएस और कनाडा के लिए अनलिमिटेड इंटरनैशनल कॉलिंग कर सकेंगे. ठीक इसी तरह के प्लान अन्य देशों में कॉलिंग के लिए लागू होगा. रिलायंस जियो पोस्ट पेड प्लान की विस्तृत जानकारी 5 सितंबर को रिलायंस जियो की ऑफिशियल वेबसाइट www.jio.com पर जारी किया जाएगा.

Reliance Jio Movie First Day First Show: मुकेश अंबानी के Jio GigaFiber से ले पाएंगे मूवी के फर्स्ट डे फर्स्ट शो का आनंद, फॉरएवर प्लान के साथ फ्री मिलेगा 4K टीवी और सेट-टॉप बॉक्स

Reliance Jio GigaFiber Launched on 5 Setember: रिलायंस जीओ गीगा फाइबर सर्विस 5 सितंबर से होगी शुरू, रिलायंस जीओ एजीएम में हुई घोषणा

Tags