Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Faridabad DCP Vikram Kapoor Commits Suicide: फरीदाबाद के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस डीसीपी विक्रम कपूर ने गोली मारकर की खुदकुशी, अगले साल होने वाले थे रिटायर

Faridabad DCP Vikram Kapoor Commits Suicide: फरीदाबाद के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस डीसीपी विक्रम कपूर ने गोली मारकर की खुदकुशी, अगले साल होने वाले थे रिटायर

Faridabad DCP Vikram Kapoor Commits Suicide: हरियाणा स्थित फरीदाबाद के डिप्टी पुलिस कमिश्नर यानी डीसीपी विक्रम कपूर ने बुधवार सुबह अपने आवास पर सर्विस रिवॉल्वर से शूट कर खुदकुशी कर ली. विक्रम कपूर के आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. फरीदाबाद के डीसीपी विक्रम कपूर अगले साल रिटायर होने वाले थे.

Faridabad-DCP-Vikram-Kapoor-Committs-Suicide
inkhbar News
  • Last Updated: August 14, 2019 10:28:35 IST

फरीदाबाद. Faridabad DCP Vikram Kapoor Commits Suicide: फरीदाबाद के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस विक्रम कपूर ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. विक्रम कपूर फरीदाबाद सिटी में एनआईटी जोन के पुलिस उपायुक्त थे. विक्रम कपूर ने बुधवार सुबह 6 बजे अपने सरकारी आवास पर सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली. विक्रम कपूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वह अगले साल अपने पद से रिटायर होने वाले थे. विक्रम कपूर की खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल पाया है और न ही उनके घर से कोई सुइसाइड नोट बरामद किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर किन परिस्थितियों में डीसीपी जैसे अहम पद पर रहे विक्रम कपूर ने खुदकुशी का रास्ता चुना. 

फरीदाबाद डीसीपी विक्रम कपूर का घर फरीदाबाद के सेक्टर 30 में स्थित है. पुलिस घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है और ये भी पता कर रही है कि जिस वक्त विक्रम कपूर ने खुदकुशी की, उस वक्त घर में कितने लोग मौजूद थे. पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है. फरीदाबाद पुलिस के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर ने मीडिया को इस घटना की जानकारी दी.

फरीदाबाद डीसीपी के परिजनों ने बताया कि विक्रम कपूर ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था. कमरे से जब गोली चलने की आवाज आई, तब फैमिली मेंबर उनके कमरे की तरफ भागे. पड़ोसी को बुलाकर दरवाजा तोड़ा गया, जहां विक्रम कपूर खून से लथपछ फर्श पर पड़े थे. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि नौकरी का दबाव या पारिवारिक तनान ने उन्हें खुदकुशी जैसा कदम उठाने को मजबूर किया. माना जा रहा है कि विक्रम कपूर की खुदकुशी की न्यायिक जांच का आदेश दिया जा सकता है. फरीदाबाद डीसीपी के शव के पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

ISRO Chandrayaan 2 Mission Moon: इसरो का चंद्रयान पहुंचा मंजिल के करीब, धरती की कक्षा छोड़ चांद के रास्ते पर निकला चंद्रयान 2

How to Register Reliance Jio Gigafiber: रिलायंस जियो गीगाफाईबर के लिए ऑनलाइन www.jio.com पर करवाएं रजिस्ट्रेशन, जानें प्रक्रिया

Tags