Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • WhatsApp Latest Update: एंड्रॉयड और आईओएस की तरह व्हाट्सएप वेब पर आए ये दो नए फीचर्स

WhatsApp Latest Update: एंड्रॉयड और आईओएस की तरह व्हाट्सएप वेब पर आए ये दो नए फीचर्स

WhatsApp Latest Update: व्हाट्सएप वेब पर यूजर्स के लिए जल्द ही दो नए फीचर्स आने वाले हैं. फेसबुक कंपनी के मालिकाना हक वाले इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप अपने वेब वर्जन पर यूजर् को एलबम और ग्रुप्ड स्टीकर्स नाम से दो नए फीचर्स देने पर काम कर रहा है. एलबम फीचर्स के जरिए व्हाट्सएप वेब पर चैट में आए ढेर सारे फोटोज और वीडियोज को एक बबल में एकत्रित कर दिखाया जा सकेगा. यह फीचर व्हाट्सएप के एंड्रॉयड और आईओएस मोबाइल ऐप पर पहले से मौजूद हैं.

WhatsApp Latest Update WhatsApp Web
inkhbar News
  • Last Updated: August 17, 2019 17:08:59 IST

नई दिल्ली. फेसबुक के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप जल्द ही व्हाट्सएप वेब के लिए दो नए फीचर्स लाने की तैयारी कर रहा है. व्हाट्सएप बीटा वर्जन का अपडेट रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप अपने वेब प्लेटफॉर्म पर यूजर इंटरफेस को और भी बेहतर बनाने पर काम कर रहा है. इसके तहत यूजर्स को व्हाट्सएप वेब में एलबम और ग्रुप स्टीकर जैसे दो नए फीचर्स मिलने वाले हैं.

एलबम फीचर व्हाट्सएप के एंड्रॉयड और आईओएस एप्लीकेशंस में पहले से उपलब्ध है. एलबम फीचर के जरिए किसी भी चैट में यदि ढेर सारे फोटो और वीडियोज आते हैं तो उन्हें एक ही बबल में सिकुड़ दिया जाता है, जिससे चैट का स्पेस बच जाता है. कंपनी ने यह फीचर साल भर पहले एंड्रॉयड और आईओएस व्हाट्सएप ऐप्स में अपने यूजर्स को उपलब्ध कराया था. अब इसे व्हाट्सएप वेब पर भी उपलब्ध कराने पर विचार किया जा रहा है.

इसी तरह व्हाट्सएप वेब पर यूजर्स को जल्द ही एक और आकर्षक फीचर मिलने वाला है, इसका नाम है ग्रुप्ड स्टीकर्स. यह फीचर भी एलबम फीचर की तरह ही है. इसमें दो स्टीकर्स को आप एक साथ जोड़कर चैट में भेज सकते हैं.

आपको बता दें कि व्हाट्सएप वेब को साल 2015 में लॉन्च किया गया था. व्हाट्सएप वेब में कंप्यूटर और लैपटॉप पर यूजर्स व्हाट्सएप अकाउंट खोल सकते हैं. हालांकि इसके लिए यूजर्स के मोबाइल में इंटरनेट होना जरूरी है.

WhatsApp Latest Update: 13 साल से कम उम्र वाले बच्चों के व्हाट्सएप अकाउंट हो सकते हैं बैन

TikTok Film Festival 2019: पुणे में आयोजित होगा पहला अंतरराष्ट्रीय टिकटॉक फिल्म फेस्टिवल, विजेताओं को मिलेगा कैश प्राइज

Tags