Inkhabar

गोवा सरकार के दोषी मंत्री पचेको का इस्तीफा

पणजी.  गोवा के अभिलेखागार व पुरातत्व मंत्री फ्रांसिस्को पचेको ने उत्पीड़न के एक मामले में खुद को दोषी ठहराए जाने के बाद इस्तीफा दे दिया. इस महीने के शुरुआत में सुप्रीम कोर्ट ने भी उनकी सजा को बरकरार रखा था. गौरतलब है कि नुवेम से विधायक पचेको के खिलाफ जबरन वसूली, हमला करने और काले धन को वैध बनाने के कई मामले दर्ज हैं.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: April 3, 2015 11:20:35 IST

पणजी.  गोवा के अभिलेखागार व पुरातत्व मंत्री फ्रांसिस्को पचेको ने उत्पीड़न के एक मामले में खुद को दोषी ठहराए जाने के बाद इस्तीफा दे दिया. इस महीने के शुरुआत में सुप्रीम कोर्ट ने भी उनकी सजा को बरकरार रखा था. गौरतलब है कि नुवेम से विधायक पचेको के खिलाफ जबरन वसूली, हमला करने और काले धन को वैध बनाने के कई मामले दर्ज हैं.

गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने कहा था कि उनके एक मंत्री को दोषी ठहराया जाना उनके लिए शर्मनाक है. पचेको पर राज्य के बिजली विभाग में जूनियर इंजीनियर कपिल नाटेकर को थप्पड़ मारने को लेकर उनके खिलाफ जुलाई 2006 में एक मामला दर्ज किया गया था. पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के रक्षा मंत्री बनने के बाद नवंबर में गोवा कैबिनेट का विस्तार किया गया था, जिस दौरान गोवा विकास पार्टी के अध्यक्ष पचेको ने मंत्री पद की शपथ ली थी. 

Tags