Inkhabar
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • Indian Army Officer SSC Recruitment 2019: इंडियन आर्मी शॉर्ट सर्विस कमीशन एसएससी के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज, www.joinindianarmy.nic.in पर करें आवेदन

Indian Army Officer SSC Recruitment 2019: इंडियन आर्मी शॉर्ट सर्विस कमीशन एसएससी के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज, www.joinindianarmy.nic.in पर करें आवेदन

Indian Army SSC Officer Recruitment 2019: अगर इंजीनियरिंग ग्रेजुएट हैं और भारतीय सेना में ऑफिसर बनना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए अहम हैं. इंडियन आर्मी में शॉर्ट सर्विस कमीशन एसएससी के तहत ऑफिसर के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों पर आवेदन करने की आखरी तारीख 22 अगस्त यानी कि आज ही है. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार भारतीय सेना की ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जा सकते हैं.

Army Recruitment Rally 2019 in Jammu And Kashmir
inkhbar News
  • Last Updated: August 22, 2019 05:42:10 IST

नई दिल्ली. Indian Army Officer SSC Recruitment 2019: इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले छात्रों के पास भारतीय सेना में ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका है. भारतीय सेना ने शॉर्ट सर्विस कमीशन SSC के लिए 24 जुलाई से आवेदन मांगे थे. इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों के पास सिर्फ आज का समय है. उम्मीदवार इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं.

आपको बता दें कि इंडियन आर्मी ने पुरुष के 54वें शॉर्ट सर्विस कमीशन और महिलाओं के 25वें शॉर्ट सर्विस कमीशन कोर्स के लिए आवेदन मांगे गए थे. इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक शॉर्ट सर्विस कमीशन के लिए सिर्फ अविवाहित उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं. इंडियन आर्मी ने विभिन्न इंजीनियरिंग की ब्रांच के लिए कुल 189 आवेदन मांगें हैं. इसके अलावा डिफेंस पर्सनल की विधवा के लिए भी नॉन टेक्निकल और टेक्निकल के लिए एक एक पोस्ट पर आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर 24 जुलाई से आवेदन शुरू हो चुके हैं और आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 अगस्त है.

आयु सीमा

एसएससी (टेक्निकल) पुरुष और महिला 20 से 27 साल
डिफेंस पर्सनल की विधवा अधिकतम उम्र 35 साल

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन मेरिट और सर्विस सिलेक्शन बोर्ड एसएसबी की ओर से आयोजित इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

एसएससी कोर्स शैक्षिक योग्यता

एसएससी (टेक्निकल) पुरुष और महिला
उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग के विषय में डिग्री होनी चाहिए. जो उम्मीदवार इंजीनियरिंग के आखिरी वर्ष में हैं वे लोग भी इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं.

डिफेंस पर्सनल की विधवा
एसएससी (नॉन टेक्निकल) उम्मीदवार किसी भी विषय में स्नातक हो
एसएससी (टेक्निकल) उम्मीदवारों के पास बीटेक/बी.ई की डीग्री होनी चाहिए.

कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार ध्यान दें कि इन पदों वे सिर्फ ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा. इन पदों के लिए 24 जुलाई से 22 अगस्त तक का समय दिया गया था. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने आवेदन नहीं किया है, उन लोगों के पास आवेदन करने का आज आखिरी मौका है.

UPSSSC Result 2019 Declared: यूपीएसएसएससी ने जूनियर असिस्टेंट और जूनियर क्लर्क एग्जाम 2016 का रिजल्ट किया जारी, www.upsssc.gov.in पर करें चेक

SSC CGL Tier 2 Exam Date 2019: एसएससी सीजीएल टियर-2 संभावित एग्जाम डेट जारी, चेक www.ssc.nic.in

Tags