Inkhabar
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • SSC CHSL 2017 Final Result: एसएससी सीएचएसएल फाइनल रिजल्ट जुड़ी महत्वपूर्ण नोटिस जारी, जानें पूरी डिटेल्स ssc.nic.in

SSC CHSL 2017 Final Result: एसएससी सीएचएसएल फाइनल रिजल्ट जुड़ी महत्वपूर्ण नोटिस जारी, जानें पूरी डिटेल्स ssc.nic.in

SSC CHSL 2017 Final Result:कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन (CGLE) और कंबाइंड हायर सेकंडरी लेवल एग्जामिनेशन (CHSLE) के उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है, कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द वह स्किल टेस्ट पूरा करने जा रहा है.

SSC CHSL 2017 Final Result
inkhbar News
  • Last Updated: August 27, 2019 14:13:16 IST

नई दिल्ली. SSC CHSL 2017 Final Result: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन और एसएससी चेयरमैन ने सीजीएलई (CGLE 2017) और सीएचएसएलई (CHSLE 2017 के उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण मैसेज जारी किया है. एसएससी ने 16 अगस्त, 2019 और 22 सितंबर, 2019 के बीच सीएचएसएलई 2017 के 33,967 कैंडिडेट्स के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और स्किल टेस्ट को प्राथमिकता दी है. आयोग संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा या CGLE 2017 के उम्मीदवारों से प्रतिनिधित्व प्राप्त कर रहा है जो CGLE रिजल्ट 2017 की तत्काल घोषणा के लिए अनुरोध कर रहे हैं.

स्किल टेस्ट (CPT और DEST) का मूल्यांकन एक समय लेने वाली प्रक्रिया है, जो स्किल टेस्ट पूरा होने की तारीख से औसतन 3-4 महीने का समय लेती है. वर्तमान में मूल्यांकन चल रहा है. आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, मूल्यांकन नवंबर 2019 तक पूरा होने की उम्मीद है. CGLE 2017 के बारे में आधिकारिक अधिसूचना SSC की वेबसाइट पर उपलब्ध है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह अधिक जानकारी के लिए एसएससी की आधिकारिक ssc.nic.in वेबसाइट की जांच करते रहें.

आयोग ने 9 मई, 2019 को छुट्टी के तुरंत बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और स्किल टेस्ट के लिए CGLE 2017 के योग्य उम्मीदवारों की सूची घोषित की. नोटिफिकेशन में उल्लेख किया गया है, सीजीएलई 2017 के संबंध में, यह दोहराया जाता है कि टियर II के तुरंत बाद परीक्षा जो फरवरी 2018 में आयोजित की गई थी, मामला विचाराधीन है.

IIT Dhanbad Recruitment 2019: आईआईटी धनबाद ने जूनियर टेक्निशियन और जूनियर असिस्टेंट के पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, www.iitism.ac.in पर करें अप्लाई

NITTTR Chandigarh Recruitment 2019: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल टीचर्स एंड रिसर्च ने प्रोफेसर के पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, www.nitttrchd.ac.in पर करें अप्लाई

Tags