Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • P Chidambaran Locked In Tihar Jail: तिहाड़ की जेल नंबर 7 में बंद रहेंगे पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम, वेस्टर्न टॉयलेट, अलग सेल, टीवी और किताबें समेत मिलेंगी ये सुविधाएं

P Chidambaran Locked In Tihar Jail: तिहाड़ की जेल नंबर 7 में बंद रहेंगे पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम, वेस्टर्न टॉयलेट, अलग सेल, टीवी और किताबें समेत मिलेंगी ये सुविधाएं

P Chidambaran Locked In Tihar Jail: दिल्ली का सीबीआई कोर्च ने आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को 19 सितंबर तक के लिए तिहाड़ जेल भेज दिया है. पी चिदंबरम को तिहाड़ के जेल नंबर 7 और अलग सेल में रखा जाएगा. उनको खाने में रोटी दाल और सब्जी दी जाएगी. साथ ही जरूरी दवाएं, चश्मा, सुरक्षा, वेस्टर्न टॉयलेट, टीवी और किताब समेत वो सभी सुविधाएं दी जाएगी जिसकी कोर्ट ने इजाजत दी है. पी चिदंबरम ने आईएनएक्स मीडिया मामले में 22 अगस्त के सीबीआई के सामने सरेंडर किया था. तभी से वह सीबीआई के हिरासत में थे. गुरुवार की सीबीआई कोर्ट उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

P Chidambaran Locked In Tihar Jail
inkhbar News
  • Last Updated: September 5, 2019 22:21:06 IST

नई दिल्ली. P Chidambaran Locked In Tihar Jail: दिल्ली की सीबीआई कोर्ट ने आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को 19 सितंबर तक के लिए तिहाड़ जेल भेज दिया है. पी चिदंबरम को तिहाड़ के जेल नंबर 7 और अलग सेल में रखा जाएगा. उनको खाने में रोटी दाल और सब्जी दी जाएगी. साथ ही जरूरी दवाएं, चश्मा, सुरक्षा, वेस्टर्न टॉयलेट, टीवी और किताब समेत वो सभी सुविधाएं दी जाएगी जिसकी कोर्ट ने इजाजत दी है. पी चिदंबरम ने आईएनएक्स मीडिया मामले में 22 अगस्त के सीबीआई के सामने सरेंडर किया था. तभी से वह सीबीआई के हिरासत में थे. गुरुवार की सीबीआई कोर्ट उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

तिहाड़ जेल में बंद पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को मिलेंगी ये सुविधाएं

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पी चिंदबरम के साथ किसी अन्य विचाराधीन कैदी की तरह ही व्यवहार किया जाएगा. पूर्व वित्त मंत्री कि अदालत के आदेश के अनुसार ही जेल में सुविधाएं मुहैय्या कराई जाएंगी, उन्हें किसी भी प्रकार का कोई स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं मिलेगा. जेल के नियमों के मुताबिक चिंदबरम को रात 9 बजे उनकी सेल में बंद कर दिया जाएगा. सुबह 6-7 बजे के बीच चिदंबरम को उठाया जाएगा.

सुबह के कार्यों के निपटाने के बाद पी चिंदबरम को नाश्ता दिया जाएगा. नाश्ते में चिदंबरम को दलिया, ब्रेड और चाय दी जाएगी. नाश्ता कैदी के लिए आवश्यक कैलोरी के हिसाब से तैयार किया जाएगा. नाश्ते के बाद पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को घूमने फिरने और व्यायाम के लिए छूट दी जाएगी. दोपहर 1 बजे चिदंबरम को लंच दिया जाएगा. लंच में चिदंबरम को दाल रोटी सब्जी परोसी जाएगी. लंच के बाद चिदंबरम को टीवी देखने और लाइब्रेरी में जाने की आजादी होगी. जेल के अधिकारियों के मुताबिक अगर कोर्ट अनुमति देता है तो चिदंबरम अपने परिवार और वकीलों से मुलाकात कर सकेंगे.

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंरम को रात में 7-8 बजे के बीच डिनर दिया जाएगा. डिनर में जेल के अनुसार खाना दिया जाएगा. इससे पहले चिंदबरम के तिहाड जेल पहुंचते ही सबसे पहले उनका मेडिकल चेकअप किया गया. कोर्ट के आदेश को देखने के बाद जेल प्रशासन ने चिंदबरम द्वारा मांगी गई जरूरी दवाएं, चश्मा, सुरक्षा, वेस्टर्न टॉयलेट, टीवी और किताब की सुविधाओं को मान लिया. चिंदबरम को जेल में ये सुविधाएं मिलेंगी.

पूर्व वित्त मंत्री जेल नंबर 7 में मुख्य रूप से कुछ भरे हुए वार्ड और एक-दो सेल हैं। जेल मैनुअल के अनुसार, कैदी फर्श पर सोते हैं, लेकिन वरिष्ठ नागरिकों को बिना गद्दे के ‘लकड़ी का तखत’ प्रदान किया जाता है। सूत्रों ने कहा कि चिकित्सा परीक्षण के बाद 73 वर्षीय चिदंबरम को यह सोने के लिए प्रदान किया जाएगा। बता दें कि आर्थिक अपराधियों के अलावा, महिलाओं के खिलाफ अपराधों में शामिल, छेड़छाड़ के मामलों सहित, आरोपियों को भी जेल नंबर 7 में रखा जाता है।

CBI Court Sent P Chidambaram Tihar Jail: आईएनएक्स मीडिया केस में सीबीआई कोर्ट से 14 दिन के लिए तिहाड़ जेल भेजे गए कांग्रेस नेता पी चिदंबरम

P Chidambaram Supreme Court Tihar CBI Custody: पी चिदम्बरम को झटका, सुप्रीम कोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर कहा हिरासत में होनी चाहिए पूछताछ, ईडी कर सकती है गिरफ्तार

Tags