Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Udhav Thackeray On Ram Mandir: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे बोले- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही होगा अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण

Udhav Thackeray On Ram Mandir: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे बोले- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही होगा अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण

Udhav Thackeray On Ram Mandir: केंद्र और महाराष्ट्र की सरकार में अहम सहयोगी शिवसेना के प्रमुख ने राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया है. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण का कार्य संपन्न होगा. इसके साथ ही उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से समान नागरिक संहिता लाने की भी मांग की. यह पहली बार है जब सार्वजनिक रूप से उद्धव ठाकरे ने कहा है कि राम मंदिर का निर्माण पीएम मोदी के नेतृत्व में संपन्न होगा.

Udhav Thackeray On Ram Mandir
inkhbar News
  • Last Updated: September 7, 2019 20:34:11 IST

महाराष्ट्र. Udhav Thackeray On Ram Mandir: केंद्र और महाराष्ट्र की सरकार में अहम सहयोगी शिवसेना के प्रमुख ने राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया है. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकर ने शनिवार को कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण का कार्य संपन्न होगा. बता दें कि राम मंदिर मामले की सुनवाई इन दिनों सुप्रीम कोर्ट में चल रही है. नवंबर से पहले इस मामले का निर्णय हो जाने की संभावना जताई जा रही है.

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मेट्रो लाइन के स्थापना पर कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि महाराष्ट्र के आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी शिवसेना का गठबंधन बहुमत के साथ सत्ता में दोबारा वापसी करेगा. मैं आप सभी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में यह भरोसा दिलाना चाहता हूं कि उन्हीं के ही नेतृत्व में अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण का कार्य संपन्न होगा. दरअसल यह पहली बार है जब सार्वजनिक रूप से उद्धव ठाकरे ने कहा है कि राम मंदिर का निर्माण पीएम मोदी के नेतृत्व में संपन्न होगा.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने अनुच्छेद 370 के अधिक्तर प्रावधानों को समाप्त करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की और अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने तथा समान नागरिक संहिता लाने की मांग की. ठाकरे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को नेतृत्व और दिशा प्रदान की है जिसमें प्रगति और विकास करने की अपार क्षमता है. चंद्रयान 2 अभियान के लिए मैं पीएम मोदी को बधाई देता हूं. अब राष्ट्र अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण का इंतजार कर रहा है.

शिवेसना प्रमुख ने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा. पीएम नरेंद्र मोदी ने इसे न केवल शब्दों में बल्कि वास्तविकता में सिद्ध कर दिया है. ठाकरे ने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी के साथ शिवसेना का गठबंधन जारी रहेगा. यह गठबंधन अटल है. हम सत्ता चाहते हैं, इसमें कोई शंका नहीं है, लेकिन हम राज्य के लिए विकास भी चाहते हैं. भाजपा शिवसेना गठबंधन फिर सत्ता में वापसी करेगा. मुझे खुशी है कि पीएम मोदी राज्य की बढ़ती जनसंख्या के लिए सुविधाएं मुहैय्या करा रहे हैं.

PM Narendra Modi Mumbai Metro Foundation Laying: पीएम नरेंद्र मोदी ने मुंबई में रखी 3 मेट्रो लाइन की आधारशिला, महा मुंबई मेट्रो ब्रांड विजन डॉक्यूमेंट्स किया रिलीज

Narendra Modi Chandrayaan 2 Address To Nation Highlights: पीएम नरेंद्र मोदी ने इसरो सेंटर से किया देश को संबोधित, कहा- भले ही आई रुकावट लेकिन हौसला और मजबूत

Tags