Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • Pramod Mishra Appointed As New Principal Secretary To PM Narendra Modi: पीएम नरेंद्र मोदी के पीएमओ में नृपेंद्र मिश्रा की जगह गुजरात काडर के प्रमोद कुमार मिश्रा बने प्रिंसिपल सेक्रेटरी, ओडिशा के रहने वाले हैं नए प्रमुख सचिव

Pramod Mishra Appointed As New Principal Secretary To PM Narendra Modi: पीएम नरेंद्र मोदी के पीएमओ में नृपेंद्र मिश्रा की जगह गुजरात काडर के प्रमोद कुमार मिश्रा बने प्रिंसिपल सेक्रेटरी, ओडिशा के रहने वाले हैं नए प्रमुख सचिव

Pramod Mishra Appointed As New Principal Secretary To PM Narendra Modi: नृपेंद्र मिश्रा के रिटायरमेंट के बाद गुजरात काडर के आईएएस अधिकारी और वर्तमान में पीएमओ में अडिशनल सेक्रेटरी के पद पर तैनात डॉ. प्रमोद कुमार मिश्रा का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नया प्रधान सचिव बनाया गया है. पीएमओ के नए प्रमुख सचिव ओडिशा के रहने वाले हैं और पूर्व में कई अहम पदों पर तैनात रहे हैं.

Pramod Mishra Appointed As New Principal Secretary To PM Narendra Modi
inkhbar News
  • Last Updated: September 11, 2019 14:09:08 IST

नई दिल्ली. Pramod Mishra Appointed As New Principal Secretary To PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री कार्यालय यानी पीएमओ में नए प्रधान सचिव की नियुक्ति हो गई है. गुजरात काडर का आईएएस अधिकारी प्रमोद कुमार मिश्रा का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नया प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है. बीते मंगलवार को नृपेंद्र मिश्रा के रिटायरमेंट के बाद ओडिशा के रहने वाले डॉक्टर पीके मिश्रा को पीएमओ में प्रमुख सचिव का पदभार सौंपा गया है. इससे पहले पीके मिश्रा पीएम मोदी के अडिशनल प्रिंसिपल सेक्रेटरी थे. इसके साथ ही वे कृषि और सहकारिता विभाग के सचिव भी थे. नैशनल फूड सिक्युरिटी मिशन के कार्यान्वयन में भी प्रमोद कुमार मिश्रा की प्रमुख भूमिका थी. प्रमोद मिश्रा 1972 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. 11 सितंबर यानी आज से उनकी पीएमओ के प्रधान सचिव के रूप में नियुक्ति हो गई है.

पीके मिश्रा अब पीएम नरेंद्र मोदी के प्रमुख सलाहकार रहेंगे. यूनिवर्सिटी ऑफ सुसेक्स से इकॉनोमिक्स और डेवलपमेंट में पीएचडी करने वाले प्रमोद कुमार मिश्रा को संयुक्त राष्ट्र से डिजास्टर मैनेजमेंट में SASAKAWA Award मिला है. इसके साथ ही उनकी ख्याति एक प्रमुख ब्यूरोक्रैट्स के रूप में भी है.

उल्लेखनीय है कि मंगलवार 10 सितंबर को पूर्व प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा रिटायर हो गए. उनके रिटायरमेंट पर 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास पर विशेष समारोह आयोजित किया गया था, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, रविशंकर प्रसाद, निर्मला सीतारमण, स्मृति ईरानी समेत कई प्रमुख नेता और ब्यूरोक्रैट्स मौजूद थे. इस मौके पर पीएम मोदी ने नृपेंद्र मिश्रा के सम्मान में कई बातें कहीं. पीएम मोदी ने कहा कि नृपेंद्र मिश्रा में मानवीय आधार पर बड़ी से बड़ी समस्या का हल निकालने की क्षमता है. उन्होंने कहा कि नृपेंद्र मिश्रा अच्छी तरह जानते हैं कि लोकतांत्रिक व्यवस्था कैसे काम करती है और सिस्टम कैसे चलाना है. मंगलवार को ही उन्होंने पूर्व कैबिनेट सेक्रेटरी पीके मिश्रा को पीएमओ में विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) नियुक्त किया था.

Pak PM Imran Khan Rally In POK Muzaffarabad: UNHRC में लताड़ के बाद भी नहीं सुधरा पाकिस्तान, पीएम इमरान खान कश्मीरियों के समर्थन में पीओके मुजफ्फराबाद में 13 सितंबर को करेंगे रैली

PM Narendra Modi in Mathura: मथुरा में बोले पीएम नरेंद्र मोदी- गाय का नाम सुनते ही कुछ लोगों के बाल खड़े हो जाते हैं, बछड़े से खेलते वीडियो वायरल

Tags