Inkhabar
  • होम
  • व्यापार
  • IRCTC Gujarat Ki Khushboo Tour Package: गुजरात घूमने के लिए आईआरसीटीसी लेकर आया है खास टूर पैकेज, 6 रात 7 दिन का पैकेज 25,820 से शुरू

IRCTC Gujarat Ki Khushboo Tour Package: गुजरात घूमने के लिए आईआरसीटीसी लेकर आया है खास टूर पैकेज, 6 रात 7 दिन का पैकेज 25,820 से शुरू

IRCTC Gujarat Ki Khushboo Tour Package: आईआरसीटीसी ने गुजरात सैर के लिए एक खास पैकेज निकाला है. 6 रात और 7 दिनों का ये पैकेज 25,820 रुपये से शुरू है. इस पैकेज की सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको थर्ड एसी ट्रेन का टिकट, ठहरने की व्यवस्था और ब्रकफास्ट, डिनर भी दिया जाएगा. आईआरसीटीसी के इस पैकेज में आपको सोमनाथ, दीव, पोरबंदर और द्वारका स्थलों पर घूमने का अवसर मिलेगा. यह पैकेज 10 नवंबर 2019 को दिल्ली से शुरू होगा.

IRCTC Gujarat Ki Khushboo Gujarat Ki Tour Package
inkhbar News
  • Last Updated: September 12, 2019 09:44:20 IST

नई दिल्ली. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन, आईआरसीटीसी टूरिज्म 6 रात और 7 दिन के लिए गुजरात टूर का खास ऑफर. गुजरात की संस्कृति और ऐतिहासिक समृद्धि हमेशा से ही टूरिस्ट को आकर्षित करती रही है. यहां गिर के शेर, थार के मरुस्थल, कच्छ के रण, कान्हा की राजधानी द्वारका और सोमनाथ भगवान के रूप में 12 ज्योतिर्लिंगों में प्रथम रूप भी गुजरात में विराजमान हैं. अगर आप भी गुजरात की मिट्टी की खुशबू का ऐहसास करना चाहते हैं और यहां कि संस्कृति को करीब से जानना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी का यह पैकेज आपके खास आपके लिए हैं. इस पैकेज का नाम है खुशबू गुजरात की.

आईआरसीटीसी के इस पैकेज में आपको सोमनाथ, दीव, पोरबंदर और द्वारका स्थलों पर घूमने का अवसर मिलेगा. यह पैकेज 10 नवंबर 2019 को दिल्ली से शुरू होगा. इस पैकेज की सबसे खास बात है कि इसमें आपको थर्ड एसी का ट्रेन का टिकट, होटल और साथ में ब्रेकफास्ट और डिनर भी मिलेगा. यह पैकेज मात्र 25,820 रुपये से शुरू होगा. अगर आप अकेले ट्रैवल करना चाहते हैं तो आपको 25,820 रुपये देना होगा. वहीं अगर आप दो लोग साथ में ट्रैवल करेंगे तो यह आपको 20,260 रुपये प्रति व्यक्ति पड़ेगा. अगर तीन लोग साथ में ट्रैवल करना चाहते हैं तो यह पैकेज आपके लिए और भी किफायती होगा. 

टूर के पहले दिन यात्री नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से यात्री उत्तरांचल एक्सप्रेस (19566) से सफर करेंगे. रात भर के सफर के बाद यात्री अगले दिन राजकोट स्टेशन पहुंचेंगे और फिर यहां से बस से सोमनाथ जाएंगे. यात्रा के दौरान डिनर और ब्रेकफास्ट ट्रेन में ही कराया जाएगा. सोमनाथ यात्रा के दौरान लंच के लिए फ्री टाइम दिया जाएगा. तीसरे दिन से सोमनाथ, दीव, पोरबंदर और द्वारका की स्थल पर जाना शुरू होगा.  टूर संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर देख सकते हैं.

IRCTC Vaishno Devi Tour Package: इंडियन रेलवे आईआरसीटीसी ने वैष्णो देवी यात्रा के लिए लाया स्पेशल टूर पैकेज, 4 दिन 3 रातों का ये पैकेज मात्र 4 हजार 110 रुपये से शुरू, जानें डिटेल

Indian Railway IRCTC Discount Offers: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! शताब्दी, गतिमान, तेजस जैसी ट्रेनों की टिकट पर आईआरसीटीसी दे रहा 25 प्रतिशत का डिस्काउंट

Tags