Inkhabar
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • Karnataka DCET 2019 Allotment Result: कर्नाटक डीसीईटी दूसरे राउंड का सीट एलॉटमेंट रिजल्ट जारी, cetonline.karnataka.gov.in पर करें चेक

Karnataka DCET 2019 Allotment Result: कर्नाटक डीसीईटी दूसरे राउंड का सीट एलॉटमेंट रिजल्ट जारी, cetonline.karnataka.gov.in पर करें चेक

Karnataka DCET 2019 Allotment Result, Karnataka DCET Seat Allotment Result Hua Jari: कर्नाटक डीसीईटी दूसरे राउंड का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. दूसरे राउंड की काउंसलिंग में शामिल होने वाले उम्मीदवार कर्नाटक एग्जामिनेशन अथॉरिटी, KEA की ऑफिशियल वेबसाइट cetonline.karnataka.gov.in पर जाकर सीट एलॉटमेंट परिणाम को चेक कर सकते हैं.

Karnataka DCET 2019 Allotment Result
inkhbar News
  • Last Updated: September 12, 2019 12:56:57 IST

बेंगलुरू. Karnataka DCET 2019 Allotment Result: कर्नाटक एग्जामिनेशन अथॉरिटी, KEA की ओर से कर्नाटक डीसीईटी 2019 के दूसरे राइउंड का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. कर्नाटक डीसीईटी दूसरे राइंड की काउंसलिंग में शामिल उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cetonline.karnataka.gov.in पर जाकर सीट एलॉटमेंट परिणाम को चेक कर सकते हैं. कर्नाटक डीसीईटी एग्जाम राज्य भर चल रहे विभिन्न संस्थानों के डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन के लिए कराया जाता है.

आपको बता दें कि कर्नाटक डिप्लोमा कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) 2019 परीक्षा 21 जुलाई को आयोजित की गई थी.कर्नाटक डीसीईटी एग्जाम 2019 एग्जाम ऑफलाइन मोड या पेन पेपर मोड में आयोजित की गई थी. इसके बाद 18 अगस्त को इसका परिणाम ऑनलाइन जारी कर दिया गया था. इस परीक्षा का आयोजन लेट्रल एंट्री स्कीम के जरिए बी.आर्क के प्रथम वर्ष और इंजीनियरिंग कोर्स के दूसरे व तीसरे सेमेस्टर में एडमिशन के लिए किया जाता है. कर्नाटक एग्जामिनेशन अथॉरिटी, KEA की ऑफिशियल वेबसाइट cetonline.karnataka.gov.in पर जाकर उम्मीदवार डीटेल्स के साथ लॉग इन कर सेकेंड राउंड सीट एलॉटमेंट रिजल्ट को चेक कर सकते हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=T-iNK-1qUVo

How to check Karnataka DCET 2019 Allotment Results: डीसीईटी 2019 दूसरे राउंड का सीट एलॉटमेंट रिजल्ट कैसे करें चेक

  • उम्मीदवार सबसे पहले केईए की ऑफिशियल वेबसाइट cetonline.karnataka.gov.in पर जाएं.
  • वेबसाइट के होमपेज पर ही नोटिफिकेशन सेक्शन में डीसीईटी 2019 सेकेंड राउंड अलॉटमेंट रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा, जहां पर उम्मीदवार डीसीईटी नंबर को भरें.
  • उम्मीदवार मांगी गई डीटेल्स को भरने के बाद वरीफाइ करें.
  • उम्मीदवार पोर्टल पर एडमिशन ऑर्डर को चेक करें.
  • उम्मीदवार एडमिश ऑर्डर को डाउलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें.

UPPSC PCS 2017 Interview Schedule: उत्तर प्रदेश यूपीपीएससी पीसीएस एग्जाम इंटरव्यू शेड्यूल जारी, यहां जानें पूरी डिटेल्स

SSC JE 2019: एसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज, अप्लाई www.ssc.nic.in

Tags