नई दिल्ली. HP Police Constable Result 2019: हिमाचल प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड ने कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. हिमाचल पुलिस लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अब ऑफिशियल वेबसाइट hppolice.gov.in पर जाकर रिजल्ट को चेक कर सकते हैं. बोर्ड ने वेबसाइट पर जिले अनुसार परिणाम को जारी किया है. लिखित परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को पर्सनेलिटी टेस्ट में शामिल होना होगा.
हिमाचल प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड की ओर से 8 सितंबर 2019 को कॉन्सटेबल लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था. इस लिखित परीक्षा में करीब 38,214 उम्मीदवार शामिल हुए थे और यह परीक्षा राज्य के 40 विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कराई गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हिमाचल पुलिस लिखित परीक्षा में करीब 12,075 उम्मीदवार सफल हुए हैं, जिनमें 10122 पुरुष और 2477 महिला उम्मीदवार हैं, वहीं 106 उम्मीदवार ड्राइवर पद पर सफल हुए हैं. उम्मीदवार नीचे लिखे स्टेप्स को फॉलो कर एचपी पुलिस कॉन्सटेबल परिणाम को देख सकते हैं.
How To Check HP Police Constable Result 2019: हिमाचल प्रदेश पुलिस कॉन्सटेबल रिजल्ट कैसे करें चेक
जो उम्मीदवार इस लिखित परीक्षा में सफल हुए हैं, उन्हें अब इंटरव्यू राउंड या पर्सनेलिटी टेस्ट में शामिल होना होगा. पर्सनैलिटी टेस्ट 15 अंकों का होगा. लिखित परीक्षा और पर्सनेलिटी टेस्ट के कुल अंकों के आधार पर उम्मीदवार का चयन किया जाएगा. पर्सनेलिटी टेस्ट के संबंध में अधिक जानकारी संबंधित अथॉरिटी की ओर से जल्द जारी की जाएगी. कुल मिलाकर 1,063 उम्मीदवारों का चयन इस परीक्षा के जरिए कॉन्सटेबल पद पर किया जाना है.