नई दिल्ली. RRB Fake Recruitment Notice: आजकल सोशल मीडिया पर रेलवे की भर्ती के संबंध में काफी पोस्ट वायरल हो रही हैं. कुछ दिन पहले ही आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा तारीख को लेकर सोशल मीडिया पर एक नोटिस की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई, जो उम्मीदवारों के मन में कई सवाल पैदा कर रही है. इस संदर्भ में रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने कहा है कि, उम्मीदवार सोशल मीडिया पर जारी किसी भी नोटिस पर ध्यान ना दें और सिर्फ बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.indianrailways.gov.in पर जारी सूचना को ही मानें.
रेलवे भर्ती बोर्ड, RRB ने सभी आरआरबी रीजनल सेंटर्स की वेबसाइट पर एक जानकारी प्रकाशित की है. इसमें लिखा है कि रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) के संबंध में किसी भी सूचना/ सूचना के लिए, उम्मीदवारों को केवल आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना चाहिए. आरआरबी के बारे में सोशल मीडिया में प्रसारित की जा रही किसी भी सूचना/ नोटिस को अनदेखा करें.
वेबसाइट पर जारी इस सूचना के माध्यम से आरआरबी ने सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों से रेलवे भर्ती के सभी अपडेट के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइटों पर भरोसा करने का आग्रह किया है. चाहे वह परीक्षा की तारीख, एडमिट कार्ड, उत्तर कुंजी, परिणाम या फिर किसी नई भर्ती की सूचना हो. कोई भी अधिसूचना जो सोशल मीडिया पर आपको दिख रही है, लेकिन ऑफिशियल वेबसाइट पर नहीं है तो आप उसे नकली ही मानें.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही नकली नोटिस की तस्वीर.
बता दें कि जिन तीन भर्तियों के लिए सबसे अधिक नकली सूचनाएं सामने आती हैं वे हैं आरआरबी एनटीपीसी, आरआरबी जेई और आरआरबी ग्रुप डी. कभी-कभी केवल छोटी अफवाहें फैलाई जाती हैं. इसके अलावा इन भर्तियों से जुड़े किसी भी विषय के बारे में कुछ वीडियो बनाए जाते हैं. लोग बोर्ड की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन में एग्जाम डेट, एडमिट कार्ड, रिजल्ट आदि की जानकारी को फोटोशॉप से बदल कर एक नया उसके जैसा ही दिखने वाला नोटिफिकेशन वायरल कर देते हैं.