नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने खराब फॉर्म से गुजर रहे टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का बचाव किया है. उनका कहना है कि ऋषभ पंत एक विश्वस्तरीय खिलाड़ी हैं और टीम मैनेजमेंट उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में सफल बनान के लिए हर तरह से समर्थन करने के लिए तैयार है. रवि शास्त्री ने साफ तौर पर कहा कि पंत वर्ल्ड क्लास क्रिकेटर हैं और उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में पांव जमाने में वक्त लगेगा. ऋषभ पंत काफी दिनों से क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं जिसके चलते उनकी जमकर आलोचना की जा रही है.
समाचार पत्र हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में रवि शास्त्री ने कहा कि ऋषभ पंत एक अलग तरह के खिलाड़ी हैं, वह वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं, वनडे और टी20 इटंरनेशनल क्रिकेट में उन जैसा माद्दा ऱखने वाले दुनिया में बहुत कम क्रिकेटर हैं. वह किसी भी टीम के गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ाने की क्षमता रखता है. शास्त्री ने आगे कहा कि हमें ऋषभ पंत को भरपूर समर्थन देना होगा कि वह क्रिकेट में बेहतर कर पाए.
https://youtu.be/2c82aARt2Os
रवि शास्त्री ने आगे कहा कि आज जब पूरी मीडिया ऋषभ पंत की आलोचना कर रही है उसके बावजूद भारतीय क्रिकेट टीम में पंत की स्थिति बेहतर है और उन्हें कोई खतरा नहीं है. आलोचना करना विशेषज्ञों का काम है वे बोल सकते हैं. लेकिन पंत एक अलग किस्म के क्रिकेटर हैं जैसे समय बीतेगा वह सीखेंगे. रवि शास्त्री ने आगे कहा कि टीम मैनेजेमेंट उनके साथ है.
एक सवाल के दौरान जब उनसे ये पूछा गया कि आपने कठिन परिस्थितियों में पंत के गलत शॉट्स सिलेक्शन की आलोचना की थी और कहा था कि अगर वह ऐसी गलती बार बार करते हैं तो उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. इस सवाल के जवाब में रवि शास्त्री ने कहा कि मैंने ऋषभ पंत को गलती करने पर खामियाजा भुगतने की बात कही थी, अगर कोई गलती करेगा तो उसे बताने और सुधारने की मेरी जिम्मेदारी है क्या मैं वहां तबला बजाने के लिए हूं. उन्होंने आगे कहा कि ये खिलाड़ी वर्ल्ड क्लास है, वह किसी भी गेंदबाजी क्रम को तहस नहस कर सकता है. गौरतलब है कि रवि शास्त्री के अलावा टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर भी खुलकर पंत का समर्थन कर चुके हैं. हाल ही में उन्होंने कहा था कि टी20 विश्व कप को देखते हुए ऋषभ पंत को ज्यादा मौके दिए जाएं.
आपको बता दें की पंत की खराब परफॉरमेंस पिछले कई महीने जारी है. क्रिकेट विश्व कप 2019 से लेकर अब तक वह सात वनडे मैच खेले चुके हैं इन 7 मैचों की 6 पारियों में पंत सिर्फ 136 रन बना पाए हैं. वहीं साल 2019 में ऋषभ पंत अब ने 10 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिनमें उनके बल्ले से सिर्फ 168 रन निकले हैं. इतने निम्न स्तर के प्रदर्शन के बावजूद भारतीय टीम प्रबंधन पंत को लगातार मौके पर मौके दिए जा रहा है.
https://youtu.be/0XTOxsDyFWI