Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Myntra Big Fashion Days Sale: अमेजन और फिल्पकार्ट के साथ ही मिंत्रा की बिग फैशन डेज सेल 29 सितंबर से शुरू, मिलेंगे बंपर ऑफर्स और छूट

Myntra Big Fashion Days Sale: अमेजन और फिल्पकार्ट के साथ ही मिंत्रा की बिग फैशन डेज सेल 29 सितंबर से शुरू, मिलेंगे बंपर ऑफर्स और छूट

Myntra Big Fashion Days Sale, Myntra Sale ke Discount offer: ई-कॉमर्स फैशन वेबसाइट मिंत्रा की बिग फैशन डेज सेल 29 सितंबर से शुरू हो रही है. मिंत्रा के बिग फैशन डेज़ सेल के तहत बिक्री के लिए लगभग 3,000 ब्रांड तैयार किए गए हैं. फर्म ने बेंगलुरु, दिल्ली, हैदराबाद, गुरुग्राम, इंदौर और पुणे में 20 अनुभव केंद्र भी स्थापित किए हैं. जानें इस सेल में क्या ऑफर और डिस्काउंट खास होंगे.

Myntra Big Fashion Days Sale
inkhbar News
  • Last Updated: September 27, 2019 14:30:42 IST

नई दिल्ली. फ्लिपकार्ट के स्वामित्व वाले ई-कॉमर्स फैशन प्लेटफॉर्म मिंत्रा ने गुरुवार को बिग फैशन डेज़ सेल की घोषणा की. इसे त्योहारी सीजन से पहले 29 सितंबर-अक्टूबर के बीच आयोजित किया जाना है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह बिक्री लाखों उपयोगकर्ताओं को एक मंच पर लाने और 3,000 से अधिक ब्रांडों और नए डिजाइन और शैलियों को चुनने का अवसर प्रदान करती है. बिक्री में भाग लेने वाले कुछ प्रमुख अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों में एच एंड एम, गैप, कॉटन ऑन, यूएसबी, ओशकोश, नेक्स्ट, यूएसपीए और जिनि एंड जॉनी शामिल हैं.

मिंत्रा के बिग फैशन डेज सेल दुकानदारों और ग्राहकों को एक ही छत के नीचे त्यौहारी सीजन से पहले फैशन के लिए खरीदारी करने का एक अवसर प्रदान करता है, जिसमें सभी श्रेणियों के विक्रेताओं और ब्रांडों के अविश्वसनीय सौदे ऑफर होते हैं. इस साल मिंत्रा ने पिछले साल के मुताबिक एक लाख से अधिक स्टाइल की वृद्धि की है. सेल के इस एडिशन में इन्वेंट्री में 60 प्रतिशत वृद्धि के साथ, हर वर्ष की तरह इस साल भी कुछ नए स्टाइल्स लाए गए हैं. इस बारे में जानकारी मिंत्रा-जबॉन्ग के हेड, अमर नगरम ने दी. फर्म ने बेंगलुरू, दिल्ली, हैदराबाद, गुरुग्राम, इंदौर और पुणे में त्योहारी सीजन से पहले 20 अनुभव केंद्र स्थापित किए हैं, जो उत्पादों के फ्लेक्सिबल पिकअप और ड्रॉप, इंस्टेंट रिटर्न, ट्रायल रूम और बदलने जैसी सेवाओं की पेशकश करते हैं.

मिंत्रा एक्सटेंडिड नेटवर्क फॉर सर्विस ऑगमेंटेशन (एमईएनएसए) प्रोग्राम के तहत, कंपनी ने अपने किराने के नेटवर्क का विस्तार करते हुए 15,000 से अधिक स्टोरों पर ‘बिग फैशन डेज़’ के लिए 70 प्रतिशत डिलीवरी का प्रबंधन किया है. ऑफर और डिस्काउंट की बात करें तो मिंत्रा अलग-अलग ब्रैंड और अलग-अलग स्टाइल्स के अनुसार ऑफर और डिस्काउंट देगा. साथ ही ग्राहकों को रिटर्न और ट्रायल की सुविधा भी दी जाएगी. मिंत्रा ने कुछ ऑफर और डिस्काउंट अभी नहीं खोले हैं. इनकी जानकारी सेल के शुरु होने पर यानि की 29 सितंबर को ही दी जाएगी. ये सेल 4 अक्टूबर तक चलेगी.

Flipkart Big Billion Days Sale 2019 Mobile Offers: फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में रियलमी 5 प्रो और रियलमी सी2 समेत कई मोबाइल फोन पर बंपर डिस्काउंट

Amazon Great Indian Festival Sale 2019 Date: अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल का ऐलान, 29 सितंबर से 4 अक्टूबर तक ग्राहकों को लाखों प्रॉडक्ट्स पर मिलेंगे ढेरों ऑफर्स

Tags