Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • Somwar Shiv Ji ke Upay: सोमवार को जरूर करें शिव जी ये चमत्कारी उपाय, बरसेगी कृपा, दूर भाग जाएंगे संकट

Somwar Shiv Ji ke Upay: सोमवार को जरूर करें शिव जी ये चमत्कारी उपाय, बरसेगी कृपा, दूर भाग जाएंगे संकट

Somwar Shiv Ji ke Upay: सोमवार के दिन शिव शंकर भोलेनाथ भगवान के पूजन का विधान है. इस दिन कई ऐसे असरदार उपाय और टोटके बताए गए हैं जिन्हें अपनाने से व्यक्ति के सभी संकट दूर होते हैं और जीवन में सुख-शांति व आर्थिक मजबूती आती है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: September 29, 2019 19:20:35 IST

नई दिल्ली. सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा-अराधना की जाती है. माना जाता है कि शिव जी की भक्ति से लोगों की परेशानियां दूर होती हैं और उनके जीवन में सुख-शांति का वास होता है. कहा जाता है कि शिव जी बहुत भोले हैं. ऐसे में कोई भी भक्त जरा सी अराधना से उन्हें खुश कर देता है. जिसके बाद उसपर वे अपनी कृपा बरसाते है जिससे भक्त के जीवन से संकट दूर हो जाते हैं. अगर आप भी किसी तरह की परेशानियों से जूझ रहे हैं तो सोमवार को कुछ ऐसे उपाय और टोटके बताए गए हैं जिन्हें अपनाने से आपको अपनी समस्याओं का हल मिल जाएगा.

सोमवार के असरदार उपाय

1. भगवान शिव पर अगर कोई दूध या जल का अभिषेक करता है तो वे उससे अत्यंत प्रसन्न हो जाते हैं. रुद्राभिषेख करने वाले लोगों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. अगर किसी व्यक्ति को लंबे समय से करियर में सफलता न मिली हो तो इसको करने से वो परेशानी भी दूर हो जाती है.

2. कुलदेवी या कुलदेवता के पूजन से करियर में सफलता मिलती है. कहा जाता है कि अगर कुलदेवी या देवता आपसे रुठे हुए हैं तो वह परिवार तरक्की नहीं कर पाता. यदि आप करियर संबंधी परेशानियों से जूझ रहे हैं तो कुल देवताओं का पूजन आपके लिए लाभकारी है.

3. सोमवार के दिन दूध, चावल, चांदी दान करें. कहा जाता है कि ऐसा करने से शिव जी प्रसन्न होते हैं और चंद्रमा मजबूत होता है. साथ ही जीवन में तरक्की होगी.

4. अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में चन्द्रमा नीच है तो उसे सफेद रंग के कपड़े और चंदन का सफेद तिलक लगाना चाहिए. ऐसा करने से करियर में सफलता हासिल होती है. सोमवार को खीर खाना भी शुभ माना जाता है.

5. अगर मनोकामनाएं पूरी करना चाहते हैं तो सोमवार के दिन दो मोती या चांदी के दो बराबर के टुकड़ों में से एक को पानी में बहा दें. दूसरे मोती को हमेशा अपने पास रखें.

Guruwar Ke Totke: शादी में आ रही बाधाएं दूर करेंगे गुरुवार के टोटके, विष्णु जी की कृपा से बरसेगा धन

Shani Dev Upay Shanivaar: शनिदेव हो गए नाराज तो बिगड़ जाएंगे सारे काम, प्रसन्न करने के लिए शनिवार को करें बस ये 5 उपाय

Tags