Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Amit Shah on Jammu Kashmir Situation: गृह मंत्री अमित शाह का विपक्ष को करारा जवाब- जम्मू-कश्मीर में कोई प्रतिबंध नहीं, यह सिर्फ आपके दिमाग में

Amit Shah on Jammu Kashmir Situation: गृह मंत्री अमित शाह का विपक्ष को करारा जवाब- जम्मू-कश्मीर में कोई प्रतिबंध नहीं, यह सिर्फ आपके दिमाग में

Amit Shah on Jammu Kashmir Situation, Grih Mantri ka Vipaksh ko karara jawab: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में मौजूदा हालात को लेकर विपक्ष को करारा जवाब दिया है. अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद अब कोई पाबंदी नहीं है. राज्य के 196 थाना क्षेत्रों से कर्फ्यू हटा दिया गया है. विपक्ष दुष्प्रचार कर रहा है. जम्मू-कश्मीर में प्रतिबंध नहीं है बल्कि उनके दिमाग में है.

Amit Shah on Jammu Kashmir Situation
inkhbar News
  • Last Updated: September 29, 2019 20:43:47 IST

नई दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर की स्थिति के बारे में विपक्ष को करारा जवाब दिया है. अमित शाह ने रविवार को कहा है कि जम्मू-कश्मीर में अब किसी भी तरह का प्रतिबंध नहीं है. यह सब विपक्ष के दिमाग में है कि सरकार ने वहां प्रतिबंध लगा रखे हैं. केंद्र सरकार ने पिछले महीने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटा दिया था और उससे विशेष राज्य का दर्जा छीन लिया था. वहीं जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को दो अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया था. हालांकि उसके बाद से ही कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियों ने सरकार के इस फैसले की निंदा की थी.

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से ही कश्मीर घाटी में केंद्र सरकार ने कई तरह के प्रतिबंध लगाए थे. कई दिनों तक कश्मीर में कर्फ्यू लगा रहा. इसकी विपक्षी नेताओं ने आलोचना भी की. हालांकि गृह मंत्री अमित शाह ने साफ कर दिया है कि कश्मीर में 196 थाना क्षेत्रों से कर्फ्यू हटा लिया गया है.

उन्होंने कहा कि अब जम्मू-कश्मीर के सिर्फ 8 थानों में फिलहाल पाबंदी लगा रखी है. वहां भी सिर्फ धारा 144 लागू है जिसके अंतर्गत एक जगह पर 5 या उससे ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकते हैं. 

अमित शाह ने यह भी बताया कि नरेंद्र मोदी सरकार के इस फैसले से जम्मू-कश्मीर में तेजी से विकास होगा. अगले 5-7 सालों में यह देश का सबसे विकसित राज्य बनकर उभरेगा. उन्होंने कहा कि घाटी को लेकर विपक्ष दुष्प्रचार फैला रहा है.

अमित शाह ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासभा पूरी दुनिया के शीर्ष नेता इकट्ठा हुए थे लेकिन किसी ने जम्मू-कश्मीर का मुद्दा नहीं उठाया. यह भारत और पीएम नरेंद्र मोदी की बड़ी कूटनीतिक जीत है. उन्होंने कहा कि लंबे समय से कश्मीर में आतंकवादी घटनाओं से हजारों लोगों की जानें गईं लेकिन किसी ने भी सेना के जवानों और उनके परिवार के लिए मानवाधिकार का मुद्दा नहीं उठाया.

Jammu Kashmir Article 370 pleas In SC: मोदी सरकार के आर्टिकल 370 खत्म करने के फैसले के खिलाफ याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, गुलाम नबी आजाद को घाटी जाने की इजाजत, सरकार को देशहित में हालात जल्द सामान्य करने के निर्देश, जानें आज कोर्ट में क्या हुआ

UN Answers Pakistan Questions on Kashmir: पाकिस्तानी मीडिया ने कश्मीर पर पूछे सवाल, यूएन ने दिया करारा जवाब

Tags