Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Motorola One Macro India Launch: मोटोरोला वन मैक्रो मोबाइल फोन अगले हफ्ते भारत में होगा लॉन्च, 2MP मैक्रो कैमरा के साथ जानिए क्या होगा खास

Motorola One Macro India Launch: मोटोरोला वन मैक्रो मोबाइल फोन अगले हफ्ते भारत में होगा लॉन्च, 2MP मैक्रो कैमरा के साथ जानिए क्या होगा खास

Motorola One Macro India Launch: मोटोरोला वन मैक्रो फोन से जुड़ी जानकारियां भारत में लॉन्च से पहले लीक हो चुकी हैं. अब ये फोन अगले हफ्ते भारत में लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च से पहले मोटोरोला का कैमरा सेंट्रिक स्मार्टफोन वन मैक्रो (One Macro) साउदी अरब की ऑनलाइन रिटेलर की एक साइट के जरिए लीक हो गया है. जानें फीचर्स व अन्य डिटेल्स.

Motorola One Macro India Launch
inkhbar News
  • Last Updated: October 2, 2019 16:38:11 IST

नई दिल्ली. मोटोरोला वन मैक्रो (Motorola One Macro) फोन कुछ वक्त से लीक की अफवाह के चलते सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां हासिल कर रहा है. यह फोन यूजर के लिए एक बजट स्मार्टफोन बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक मोटोरोला वन मैक्रो (Motorola One Macro) मोबाइल फोन अगले हफ्ते भारत में लॉन्च किया जाएगा. जिसका यूजर बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में लीक हुए रेंडर के अनुसार फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ इसका लुक भी की काफी स्टाइलिश है.

लॉन्च से पहले मोटोरोला वन मैक्रो को सऊदी अरब के ऑनलाइन रिटेलर की वेबसाइट पर देखा गया. जहां से इस फोन के डिजाइन और फीचर्स संबंधी तमाम जानकारियां लीक हो गई. एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि वन मैक्रो भारत में अगले सप्ताह के शुरू में लॉन्च किया जाएगा. लेनोवो के स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला वन मैक्रों के लॉन्च की तैयारी लगभग पूरी कर चुका है. वन मैक्रो 19: 9 पहलू अनुपात डिस्प्ले से लैस होगा, जो 720 x 1520 पिक्सल का एचडी + रिज़ॉल्यूशन देगा.

https://www.youtube.com/watch?v=_0tm1sDQGyY

लीक हुई जानकारी के मुताबिक वन मैक्रो में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा जिसमें 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा होगा और साथ में 13-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और दूसरा 2-मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा होगा. फोन के 32GB या 64GB स्टोरेज के साथ 3GB या 4GB रैम के साथ आने की भी उम्मीद है. यह देखते हुए कि मोटोरोला ने अपने सभी 2019 फोनों में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज को एक मानक मामला बना दिया है, हम उम्मीद करते हैं कि भारत में भी यही वैरिएंट आएगा.

Paytm Maha Cashback Carnival 2019 Sale: पेटीएम सेल में सिर्फ 1 रुपये में खरीदें बजट फोन, पाएं 99 रुपये की कम कीमत पर रेडमी मोबाइल फोन खरीदने का मौका

Samsung Galaxy Fold India Launched: सैमसंग का फोल्डेबल फोन गैलेक्सी फोल्ड भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 1,64,999 रुपये

Tags