Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • Rohit Sharma Test Century Memes: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने जड़ा शतक, सोशल मीडिया पर अनोखे अंदाज में दी लोगों ने बधाई

Rohit Sharma Test Century Memes: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने जड़ा शतक, सोशल मीडिया पर अनोखे अंदाज में दी लोगों ने बधाई

Rohit Sharma Test Century Memes: रोहित शर्मा आज बतौर ओपनर मैदान पर उतरे और अपने पहले ही मैच में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक ठोक दिया. बतौर टेस्ट सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का ये पहला शतक है. रोहित शर्मा ने 154 गेंदों पर टेस्ट कैरियर का चौथा शतक पूरा किया. भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन बिना विकेट गवाएं 202 रन बना लिए हैं.

Rohit Sharma Test Century Memes
inkhbar News
  • Last Updated: October 2, 2019 17:30:14 IST

नई दिल्ली.भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमों के बीच विशाखापत्तनम के वाईएस राज शेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में तीन टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. भारत की ओर से रोहित शर्मा पहली बार टेस्ट मैच में ओपनिंग करने उतरे. उनके साथ क्रीज पर मयंक अग्रवाल बैटिंग के लिए आए. दोनों बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों की क्लास लगाना शुरू कर दी जो पहले दिन का खेल समाप्त होने तक जारी रही. इस मैच में रोहित शर्मा ने पहली बार टेस्ट में ओपनिंग करते हुए शतक जड़ा और भारतीय फैन्स के चेहरे पर मुस्कुराहट आ गई और सोशल मीडिया पर उनके लिए बधाईयों को तांता लग गया.

पहले दिन बारिश के चलते पूरे दिन का खेल नहीं खेला जा सका. लेकिन जितना मैच हुआ उसका क्रिकेट फैन्स ने जमकर लुफ्त उठाया. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम ने बिना कोई विकेट गवाएं 59.1 ओवर में 202 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 174 गेंदों पर 12 चौके और पांच छक्कों की मदद से 115 रन बनाकर नाबाद क्रीज पर मौजूद हैं. वहीं मयंक अग्रवाल 183 गेंदों पर 11 चौके और 2 छक्के जड़कर 84 रन बनाकर नाबाद हैं.

India Women Vs South Africa Women 4th T20I: भारत की महिला टीम ने साउथ अफ्रीका को 51 रनों से हराकर टी20 सीरीज पर किया कब्जा, शेफाली वर्मा और पूनम यादव का शानदार प्रदर्शन

Team India Announced For SA Test Series: दक्षिण अफ्रीका के साथ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, ऋषभ पंत हुए बाहर, रोहित शर्मा करेंगे ओपनिंग

Tags