Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Oppo Reno 2F India Sale: ओप्पो रेनो 2एफ मोबाइल फोन की भारत में बिक्री शुरू, जानिए कीमत, स्पेसिफिकेशंस और अमेजन ऑफर

Oppo Reno 2F India Sale: ओप्पो रेनो 2एफ मोबाइल फोन की भारत में बिक्री शुरू, जानिए कीमत, स्पेसिफिकेशंस और अमेजन ऑफर

Oppo Reno 2F India Sale Shuru: ओप्पो ने पिछले महीने भारत में ओप्पो रेनो 2 सीरीज में तीन मोबाइल फोन लॉन्च किये थे. इस सीरीज के सबसे सस्ते फोन ओप्पो रेनो 2F की बिक्री गुरुवार से शुरू हो गई है. ओप्पो रेनो 2F की भारत में कीमत 25,990 रुपये है. इसे ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकता है.

Oppo Reno 2F India Sale
inkhbar News
  • Last Updated: October 3, 2019 21:39:00 IST

नई दिल्ली. Oppo Reno 2F India Sale: ओप्पो रेनो 2F मोबाइल फोन की भारत में बिक्री शुरू हो गई है. इस फोन को भारत में पिछले महीने Oppo Reno2 और Reno 2Z के साथ लॉन्च किया गया था. गुरुवार 3 अक्टूबर से यह फोन ई कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर इसकी सेल शुरू हो गई है. वहीं शुक्रवार से यह फोन ऑफलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध हो जाएगा. ओप्पो रेनो 2F मोबाइल फोन में 4 रियर कैमरे लगे हैं. ओप्पो रेनो 2 सीरीज का यह सबसे सस्ता फोन है.

Oppo Reno 2F की भारत में कीमत, ऑफर्स-
ओप्पो रेनो 2F मोबाइल फोन के भारत में दाम 25,990 रुपये है. इसका एक ही वेरिएंट बाजार में उपलब्ध है जिसमें ग्राहकों को 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी का स्टोरेज मिलेगा. इसे आप दो कलर्स में खरीद सकते हैं- स्काई व्हाइट और लेक ग्रीन. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म अमेजन पर ओप्पो रेनो 2F की खरीद पर आकर्षक ऑफर दिया जा रहा है. एसबीआई क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 2,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा.

https://www.youtube.com/watch?v=XyfaxpeDLe8

Oppo Reno 2F के स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स-
ओप्पो रेनो 2F में 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले लगी है. इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो पी70 प्रोसेसर दिया गया है. यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई वर्जन पर काम करता है. ओप्पो रेनो 2F फोन में 4,000mAh की बैटरी लगी है, जो कि VOOC 3.0 फ्लैश चार्ज तकनीक के साथ आती है.

ओप्पो रेनो 2F में बैकसाइड क्वैड रियर कैमरा सेटअप लगा है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 2-2 मेगापिक्सल के दो और लेंस मौजूद है. वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है.

Oppo Reno2 Series Offer: ओप्पो का दिवाली धमाका, रेनो 2 सीरीज, 10X जूम और ओप्पो K3 समेत इन फोन पर डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर

Microsoft Surface Duo Foldable Phone: माइक्रोसॉफ्ट सरफेस इवेंट में कंपनी ने फोल्डेबल फोन सरफेस ड्यूओ पेश कर सबको चौंकाया, जानिए खासियत

Tags