Inkhabar
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • NEET Mandatory Admission: एमबीबीएस छात्रों को राहत एम्स में एडमिशन के लिए अब देनी होगी नीट की परीक्षा

NEET Mandatory Admission: एमबीबीएस छात्रों को राहत एम्स में एडमिशन के लिए अब देनी होगी नीट की परीक्षा

NEET Mandatory For Admission: साल 2020 से इंडिया में एमबीबीएस में दाखिला के लिए देना होगा सिर्फ नीट की परीक्षा. केन्द्रीय स्वास्थ मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि 2020 से एम्स की एमबीबीएस कोर्स में भी नीट के जरिए एडमिशन होगा. पहले एम्स एमबीबीएस एडमिशन के लिए अलग से परीक्षा छात्रों को देनी होती थी.

NEET Mandatory For Admission
inkhbar News
  • Last Updated: October 5, 2019 00:08:28 IST

नई दिल्ली. साल 2020 से इंडिया में एमबीबीएस में दाखिला के लिए देना होगा सिर्फ नीट की परीक्षा. केन्द्रीय स्वास्थ मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि 2020 से एम्स की एमबीबीएस कोर्स में भी नीट के जरिए एडमिशन होगा. पहले एम्स एमबीबीएस एडमिशन के लिए अलग से परीक्षा छात्रों को देनी होती थी. आने वाले दिनों इससे छात्रों को काफी फायदा होगा. इसके साथ ही जीआईपीएमईआर के कोर्सों में भी दाखिला नीट की परीक्षा के जरिए होगा. दोनों कॉलेजों में पहले अलग-अलग प्रवेश परीक्षा होती थी. इंडिया में एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन के लिए अब सिर्फ नीट की परीक्षा पास करना होगा.

इस खबर के बाद मेडिकल की तैयारी कर रहे छात्रों के बीच खुशी की लहर होगी. पहले के दिनों में छात्र अलग-अलग मेडिकल परीक्षाओं की तैयारी करते थे. जिससे छात्रों का कफी समय और धन की बर्बादी होती थी. कॉमन एमबीबीएस टेस्ट के हो जाने से अब छात्रों का समय और धन दोनों बचेगा. जो छात्र नीट और एम्स की तैयारी करते है उनको अलग-अगल सिलेबस पढ़ना पड़ता है. अब एक कॉमन परीक्षा के आ जाने से उनको एक ही सिलेबस की पढ़ाई करनी होगी.

आने वाले दिनों में स्वास्थ मंत्रालय का कॉमन मेडिकल एडमिशन टेस्ट का फैसला मील का पत्थर साबित हो सकता है. इसका निर्णय तो बहुत पहले ही हो जाना चाहिए था. इंडिया में मेडिकल कॉलेज में एडमिसन के लिए छात्र कोटा, दिल्ली, पटना और देश के कई हिस्सों में इसकी तैयारी के लिए जाते हैं. इन परीक्षाओं के तैयारी कराने वाले संस्थान छात्रों से मोटी रकम वसूलतें हैं. हो सकता है आने वालें दिनों में यह कम हो जाए.

UPTET 2019 Notification: यूपी टीईटी परीक्षा के लिए इन स्टेप्स से करें आवेदन upbasiceduboard.gov.in

BPSC 65th Admit Card 2019: बिहार बीपीएससी 65वीं कंबाइंड प्रीलिम्स एग्जाम एडमिट कार्ड कल 5 अक्टूबर को होगा जारी, डाउनलोड www.bpsc.bih.nic.in

Tags