Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Amazon Great Indian Festival Sale 2019: अमेजन पर फिर आ रही है दिवाली सेल, 12 अक्टूबर से इन मोबाइल फोन की खरीद पर भारी छूट

Amazon Great Indian Festival Sale 2019: अमेजन पर फिर आ रही है दिवाली सेल, 12 अक्टूबर से इन मोबाइल फोन की खरीद पर भारी छूट

Amazon Great Indian Festival 2019, Diwali Mobile Phone Sale Offer: ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर 12 अक्टूबर 2019 से एक बार फिर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल शुरू होने जा रही है. आम ग्राहकों के लिए यह सेल 13 अक्टूबर से शुरू होगी जबकि अमेजन प्राइम यूजर्स एक दिन पहले यानी 12 अक्टूबर से ही ऑफर्स डील्स का लाभ उठा सकेंगे. अमेजन दिवाली सेल में मोबाइल फोन, गैजेट्स, लैपटॉप, टीवी समेत अन्य इलेकट्रॉनिक प्रोडक्ट्स सस्ते में मिलेंगे. ग्राहकों को आईफोन XR, वनप्लस 7T और रेडमी के चुनिंदा स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है.

Amazon Great Indian Festival Sale 2019
inkhbar News
  • Last Updated: October 7, 2019 15:29:04 IST

नई दिल्ली. भारत के प्रमुख ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन एक बार फिर अपने ग्राहकों के लिए दिवाली सेल लेकर आ रहा है. अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 13 अक्टूबर से शुरू होगी और 17 अक्टूबर 2019 तक चलेगी. अमेजन प्राइम यूजर्स एक दिन पहले यानी 12 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से ही सेल ऑफर का लाभ ले सकेंगे. अमेजन दिवाली फेस्टिवल सेल में ग्राहक मोबाइल फोन, टीवी, लैपटॉप, कैमरा, टैबलेट समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स सस्ते में खरीद सकेंगे. वहीं तमाम फैशन ब्रांड, कपड़े, जूते, वॉच, एक्सेसरीज, किचन अप्लायंस, ग्रोसरी समेत अन्य कई प्रोडक्ट्स पर भी ऑफर दिया जाएगा. सेल के दौरान आईसीआईसीआई बैंक ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड अतिरिक्त 10 प्रतिशत डिस्काउंट भी मिलेगा. हाल ही में 4 अक्टूबर को ही अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल खत्म हुई है, अब एक बार फिर अमेजन अपने ग्राहकों को सस्ते में खरीदारी करने का मौका लेकर आ रहा है.

Amazon Great Indian Festival में इन मोबाइल फोन की खरीद पर मिलेगी भारी छूट-
अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में 12 अक्टूबर से स्मार्टफोन पर 40 प्रतिशत तक का डिस्काटउंट ऑफर दिया मिलने वाला है. इसके अलावा चुनिंदा फोन पर नो कोस्ट ईएमआई, एक्सचेंज ऑफर और फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट जैसे बेनिफिट्स भी दिए जाएंगे. सेल के दौरान वनप्लस 7T मोबाइल फोन 37,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर बेचा जाएगा.

अमेजन सेल में वनप्लस 7 पर 3,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है. इस दौरान आप इस फोन को 29,999 की सस्ती कीमत पर खरीद सकते हैं. वनप्लस 7T प्रो की कीमत 44,999 रुपये की गई है.

इसके अलावा शाओमी का रेडमी 7A भी 1,500 रुपये डिस्काउंट के साथ 4,999 रुपये की कीमत पर मिलेगा. सैमसंग गैलेक्सी M30 के दाम भी 1,000 रुपये तक घटाए हैं, इसे 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं. अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में 13 से 17 अक्टूबर के बीच आईफोन XR को 44,999 रुपये के सस्ते दाम पर खरीदा जा सकता है.

इस दौरान सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 की कीमत 42,999 रुपये, रेडमी Y3 की 7,999 रुपये की गई है. इन मोबाइल फोन की खरीद पर आईसीआईसीआई बैंक ग्राहक अतिरिक्त 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट भी ले सकते हैं. आईसीआईसीआई बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए यह ऑफर है.

Also Read ये भी पढ़ें-

ट्रिपल रियर कैमरे वाला सैमसंग गैलेक्सी A20s स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

पेटीएम मॉल सेल में शाओमी रेडमी के स्मार्टफोन्स खरीदें केवल 99 रुपये में, आईफोन्स के दाम भी घटे, जानें कैसे

 

Tags