Inkhabar
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Karwa Chauth 2019 Wishes: करवा चौथ 2019 व्हाट्सएप, फेसबुक और SMS के जरिए अपनों को दें शुभकामनाएं

Karwa Chauth 2019 Wishes: करवा चौथ 2019 व्हाट्सएप, फेसबुक और SMS के जरिए अपनों को दें शुभकामनाएं

Karwa Chauth 2019 Wishes, Images, Photos, Karwa Chauth 2019 Sandesh: आज यानी 17 अक्टूबर को करवा चौथ है. सुबह सरगी खाकर महिलाओं ने व्रत शुरू कर दिया है. अब पूरे दिन निर्जला उपवास रहकर शाम को चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद अपने पति के हाथों से पानी पीकर ही व्रत खोलेंगी. वहीं पति भी अपनी पत्नी को उपाहर देते हैं, उन्हें प्यार भरी शायरियां सुनाते हैं और संदेश भेजकर विश करते हैं तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही शानदार विशेज जिन्हें आप व्हाट्सएप, फेसबुक और एसएमएस के जरिए आप अपने पार्टनर और दोस्तों को करवा चौथ की बधाई दे सकते हैं.

Karwa Chauth 2019 Wishes
inkhbar News
  • Last Updated: October 17, 2019 12:25:51 IST

नई दिल्ली. Karwa Chauth 2019 Wishes, Images, Photos: प्यार और श्रद्धा का व्रत करवा चौथ 2019 शुरू हो चुका है. महिलाएं आज पूरा दिन निर्जला उपवास रखकर चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही अपना व्रत खोलेंगी. इस दिन सुहागिन महिलाएं माता पार्वती और गणेश जी की पीजा करके अपने पति की लंबी और उनकी मंगल कामना के लिए प्रार्थना करती हैं. वहीं पति अपनी पत्नी के लिए तोहफे लाते हैं, उन्हें करवा चौथ 2019 रोमांटिक शायरी सुनाते हैं और प्यार भरे करवा चौथ 2019 मैसेज भेजकर उन्हें करवाचौथ 2019 की बधाई देते हैं. आइए देखते हैं ऐसे ही कुछ शानदार करवा चौथ 2019 शायरियां और करवा चौथ 2019 संदेश.

सुख-दुःख में हम-तुम
हर पल साथ निभाएंगे
एक जन्म नहीं सातों जन्म
पति-पत्नी बन आएंगे
करवा चौथ 2019 की हार्दिक शुभकामनाएं.

धन्य वो देवी जो पति सुख के लिए व्रत पावे
धन्य वो पति जो देवी रूप पत्नी पावे
धन्य वो स्वरुप जो मनुष्यता का दीप जलावे
करवाचौथ 2019 की हार्दिक शुभकामनाएं.

मेहंदी को लगा दिया है हाथो पर
ओर माथे पर सिंदूर लगाया है
पिया आजा पास हमारे
देख चाँद भी निकल आया है
करवा चौथ 2019 की हार्दिक बधाई

सुहागिनें अपने हाथों पर चूड़ियां सजाएं
माथे पर अपने सिंदूर लगाएं
खड़ी हर सुहागन चांद के इंतजार में
रब करे पूरी उनकी मनोकामनाएं

हैप्पी करवा चौथ 2019

Inkhabar

Inkhabar

Inkhabar

दिन भर अन्न जल तज कर..
सोलाह श्रृंगार में सज कर..
फलक पर उस चांद के दीदार के
इंतजार को ही प्यार कहते हैं क्या?

सुनो! चौथ आ रही है मुझे सजा दो ना,
हाथों में मेहंदी, माथे पर सिंदूर लगा दो ना,
मुझे उस चांद से भी खूबसूरत बना दो ना,
हमारा ये बंधन रहे जन्मों तक,
ऐसी दुआ करके मुझे गले से लगा लो ना.

Also Read, ये भी पढ़ेंKarwa Chauth 2019 Vrat Katha: करवा चौथ की पूजा के बाद जरूर पढ़ें ये व्रत कथा, इसके बिना अधूरा होगी पूजा

Karwa Chauth 2019 Image

Karwa Chauth GIF

Karwa Chauth 2019 GIF-free download

खुशी से दिल को आबाद करना,
गम को दिल से आजाद करना
बस एक गुजारिश है आपसे,
जिन्दगी भर मुझे ऐसे ही प्यार करना

रखा है व्रत मैंने,
बस एक ख्वाहिश के साथ,
लंबी हो उम्र आपकी और
हर जन्म में मिले हमें एक दूजे का साथ

Inkhabar

Inkhabar

Karwa Chauth 2019 Moon Rise Time: करवा चौथ व्रत आज, यहां जानें चंद्रोदय समय, पूजा सामग्री, पूजा विधि, शुभ मुहूर्त समेत सभी जानकारी

Karwa Chauth 2019: पति से रहती है अनबन तो करवा चौथ पर जरूर करें ये असरदार उपाय, दूर होंगे सभी संकट

Karwa Chauth Vrat 2019: जानिए पीरियड्स के दौरान महिलाएं कैसे रखें करवा चौथ का व्रत और कैसे कर सकती हैं पूजा पाठ

Tags