Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Maharashtra Assembly Karjad Jamkhed Seat Election Result 2019: महाराष्ट्र विधानसभा की कर्जत जामखेड सीट पर बीजेपी के रामशंकर शिंदे हारे, एनसीपी के रोहित पवार ने 43,347 वोटों से दी शिकस्त

Maharashtra Assembly Karjad Jamkhed Seat Election Result 2019: महाराष्ट्र विधानसभा की कर्जत जामखेड सीट पर बीजेपी के रामशंकर शिंदे हारे, एनसीपी के रोहित पवार ने 43,347 वोटों से दी शिकस्त

Maharashtra Assembly Karjad Jamkhed Seat Election Result 2019: महाराष्ट्र की करजत जमखेड सीट पर बीजेपी कैंडिडेट राम शंकर शिंदे को हार का सामना करना पड़ा है. उन्हें एनसीपी उम्मीदवार रोहित पवार ने 43,347 वोटों से हराया. इस सीट पर शुरू से बीजेपी और एनसीपी के बीच मुकाबला माना जा रहा था. ऐसा कहा जा रहा था कि एनसीपी उम्मीदवार को भारतीय जनता पार्टी के कैंडिडेट से पार पाना आसान नहीं होगा. लेकिन रोहित पवार ने राम शंकर शिंदे को करारी शिकस्त दी.

As per exit polls Ram Shankar Shinde is winning the Karjad Jamkhed Maharashtra Assembly Election 2019
inkhbar News
  • Last Updated: October 21, 2019 18:18:42 IST

नई दिल्ली. महाराष्ट्र विधानसभा की कर्जत जामखेड विधानसभा सीट का रिजल्ट आ गया है.  इस हाई प्रोफाइल सीट पर एनसीपी के उम्मीदवार रोहित पवार विजयी हुए हैं. रोहित पवार ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार राम शंकर शिंदे को 43,347 मतों से हराया. रोहित पवार ने मतगणना के शुरुआत से ही राम शंकर शिंदे पर बढ़त बना ली. इसके बाद बीजेपी उम्मीदवार कभी मुकाबले में डटे नहीं. साल 2014 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में रामशंकर शिंदे ने इस सीट पर जीत हासिल की थी  लेकिन 2019 के विधानसभा चुनाव वह एनसीपी कैंडिडेट रोहित पवार से पार नहीं पा सके. 

भारतीय जनता पार्टी ने कर्जत जामखेड सीट से राम शंकर शिंदे को खड़ा किया था वहीं एनसीपी रोहित पवार को बीजेपी के साथ कड़ी टक्कर देते हुए मैदान में उतारा था.. महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के सभी नतीजे आज यानी गुरुवार को 24 अक्टूबर 2019 को शाम तक आ जाएंगे. महाराष्ट्र में जीत के लिए भाजपा- शिवसेना और कांग्रेस-एनसीपी का गठबंधन हुआ है.

2014 में हुए चुनाव में कर्जत जामखेड विधानसभा सीट से BJP के राम शंकर शिंदे ने 84 हजार 058 वोट से जीत हासिल की थी. कर्जत जामखेड विधानसभा सीट पर दूसरे नंबर पर शिवसेना के रमेश खाडे रहे थे जिन्हें 46 हजार 242 वोट मिले और उन्हें 37 हजार 816 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था. कर्जत जामखेड विधानसभा सीट पर तीसरे नंबर पर NCP के जयसिंह राव फाल्के थे. चौथे नंबर पर INC के किरण अन्नासाहेब पाटिल और पांचवें नंबर पर BSP के डगादू बापूराव रहे थे.

इस सीट पर बीजेपी और एनसीपी का कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. कर्जत जामखेड को बीजेपी का गढ़ कहा जाता है. ऐसे में जीत को लेकर कई बाते सामने आ रही हैं. कुल 288 सीटों में से भाजपा 150 सीट और शिवसेना 124 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है. तो वहीं एनसीपी 125 कांग्रेस 125 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतारा है बाकी की सीट को अन्य पार्टियों के लिए रखा गया है.

Maharashtra Exit Poll Result 2019 LIVE: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 की वोटिंग पूरी, एग्जिट पोल नतीजे कुछ देर में होंगे जारी, बीजेपी-शिवसेना और कांग्रेस-एनसीपी में कौन बनाएगा सरकार, यहां देखें लाइव

Maharashtra Kankavali Constituency Assembly Election Results 2014-19: महाराष्ट्र के कांकावली सीट से 2014 में कांग्रेस की टिकट पर जीतने वाले नितेश राणे इस बार हैं बीजेपी के उम्मीदवार, कांग्रेस के सुशील राणे, शिवसेना के जगन्नाथ सावंत और मनसे के राजन दाभोलकर से होगी टक्कर

Maharashtra Nagpur North Constituency Assembly Election Results 2014-2019: महाराष्ट्र के नागपुर नॉर्थ विधानसभा चुनाव 2014 के नतीजे, 2019 में बीजेपी के डॉ मिलिंद मेने और एनसीपी के डॉ नितिन राउत में मुकाबला

Tags