महाराष्ट्र. Maharashtra Assembly Ballarpur Seat Election Counting Results 2019 LIVE Updates: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए आज सोमवार 21 अक्टूबर 2019 को वोट डाले जा रहे हैं. महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में मुख्य मुकाबला बीजेपी-शिवसेना गठबंधन और कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन के बीच है. सेमी अर्बन बल्लारपुर विधानसभा सीट महाराष्ट्र की हाई प्रोफाइल सीट में से एक हैं. यहां बीजेपी के मौजूदा राज्य वित्त मंत्री सुधीर सच्चिदानंद मुनगंटीवार जीत की ओर बढ़त बनाए हुए हैं. कांग्रेस के विश्वास आनंदराव 13 हजार 798 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
इस सीट पर पिछली बार के विजेता और मौजूदा वित्त मंत्री सुधीर सच्चिदानंद मुनगंटीवार बीजेपी की तरफ से चुनाव मैदान में हैं. वहीं उनका मुकाबला कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन के प्रत्याशी विश्वास आनंदराव जेडे से है. सुधीर सच्चिदानंद मुनगंटीवार महाराष्ट्र बीजेपी के बड़े नेताओं में से एक हैं. कार्यकर्ताओं और जनता के बीच उनकी बेहतर छवि है. मुनगंटीवार दूसरी बार बल्लारपुर विधानसभा सीट से जीत की उम्मीद लगाए हुए हैं.
वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार विश्वास आनंदराव जेडे को उम्मीद है कि वह पिछली बार के परिणामों को बदलने में सफल रहेंगे. बल्लालपुर विधानसभा सीट से वर्ष 2014 में बीजेपी के सुधीर सच्चिदानंद मुनगंटीवार ने बड़ी जीत हासिल की थी. धीर सच्चिदानंद मुनगंटीवार को 103718 मिले थे. उन्हें चुनाव में 53.03 फीसदी वोट मिले थे.
दूसरे नंबर पर कांग्रेस के घनश्याम खुशीमल मूलचंदानी रहे थे. जिन्हें 60118 वोट मिले थे. उन्हें चुनाव में 30.74 फीसदी वोट मिले थे. बता दें कि पिछली बार बीजेपी और शिवेसना अलग-अलग चुनाव लड़ी थी. इस सीट पर शिवसेना के उम्मीदवार केशवराव बेनीराम कत्रे थे. जिन्हें चुनाव में महज 2552 वोट मिले थे. वह चुनाव में पांचवे स्थान पर रहे थे. विशेषज्ञों की मानें तो बल्लारपुर सीट पर इस बार भी मुकाबला एकतरफा दिख रहा है.
पिछली बार देवेंद्र फडणवीस को बीजेपी ने पहली बार मुख्यमंत्री बनाया. इस बार बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन दोबारा देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर पहुंचाने के लिए मैदान में है. वहीं कांग्रेस और एनसीपी का गठबंधन महाराष्ट्र की राजनीति में अपनी प्रासंगिकता साबित करने उतरा है. एक वक्त में सत्ताधारी गठबंधन रहा कांग्रेस और एनसीपी ने अपने सीएम कैंडिडेट की घोषणा नहीं की है. एनसीपी के अजीत पवार की नजर सीएम की कुर्सी पर है तो वहीं शिव सेना बीजेपी में शुरुआती रस्साकस्सी के बाद अब देवेंद्र फडणवीस के नाम पर सभी सहमत होते दिख रहे हैं.