Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: दिवाली पर कौन सी खरीदारी आपको बनाएगी मालामाल

गुरु मंत्र: दिवाली पर कौन सी खरीदारी आपको बनाएगी मालामाल

Guru Mantra: गुरु मंत्र में इन दिनों दीवाली स्पेशल एपिसोड दिखाए जा रहे हैं. कल शो में दीवाली से पहले घर की सफाई के बारे में बात की गई थी. वहीं आज शो में बात की जा रही है दीवाली की खरीददारी की.

Which shopping will make you rich on Diwali
inkhbar News
  • Last Updated: October 23, 2019 14:04:52 IST

नई दिल्ली. गुरु मंत्र में इन दिनों दीवाली स्पेशल एपिसोड दिखाए जा रहे हैं. कल शो में दीवाली से पहले घर की सफाई के बारे में बात की गई थी. वहीं आज शो में बात की जा रही है दीवाली की खरीददारी की. शो में आज दीवाली में खरीददारी के उस सामान की बात की जा रही है, जो हम घर के लिए लेकर आते हैं. मार्किट में खरीददारी के दौरान अक्सर लोगों को कंफ्यूजन होता है कि आखिर ऐसी कौन सी चीज खरीदी जाए जो हमारे लिए लाभकारी हो.

दीवाली की खरीददारी चाहे वो घर के लिए हो, ड्राइंग रूम के लिए हो या फिर किचन के लिए सभी के जेहन में यह सवाल जरूर आता है कि आखिर ऐसा कौन सा सामान खरीदें जिससे उसकी तरक्की हो. दीवाली के इस खास मौके पर इसी बारे में बात की जा रही है. घर के लिए खरीददारी की बात की जाए तो सबसे पहला नंबर आता है, ड्रॉइंग रूम का.

गुरु मंत्र शो में एस्ट्रो साइटिस्ट जी डी वशिष्ठ जी बता रहे हैं कि आखिर दीवाली में क्या-क्या खरीदना चाहिए, दीवाली खरीददारी में क्या-क्या चीजें गलती से भी नहीं खरीदनी चाहिए, इसके अलावा दीवाली पर कौन सी चीजें आपको कंगाल बना सकती हैं. इन सभी विषयों पर बात की गई है.

गुरु मंत्र: जानिए वास्तु के अनुसार कैसे करें दीवाली की सफाई

गुरु मंत्र: कुंडली में शुक्र के ये उपाय बनाएंगे आपको धनवान

Tags