AIIMS Recruitment 2019: एम्स ऋषिकेश ने चीफ नर्सिंग ऑफिसर, स्टाफ नर्स के पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, www.aiimsrishikesh.edu.in करें आवेदन
AIIMS Recruitment 2019: एम्स ऋषिकेश ने चीफ नर्सिंग ऑफिसर, स्टाफ नर्स के पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, www.aiimsrishikesh.edu.in करें आवेदन
AIIMS Recruitment 2019, AIIMS Rishikesh Me Naukri: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, AIIMS ऋषिकेश ने 184 से ज्यादा पदों पर आवेदन मांगे हैं. इन पदों में फाइनेनशियल एडवाइजर, सुपरिटेंडेंट इंजीनियर, चीफ नर्सिंग ऑफिसर समेत अन्य पद शामिल हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार एम्स ऋषिकेश की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsrishikesh.edu.in पर जाकर इन पदों के लिए 12 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं.
ऋषिकेश. AIIMS Recruitment 2019: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, AIIMS ऋषिकेश, ने कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. एम्स ऋषिकेश की ओर से इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए फाइनेनशियल एडवाइजर, सुपरिटेंडेंट इंजीनियर, चीफ नर्सिंग ऑफिसर समेत अन्य पदों पर आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर कुल 0184 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार एम्स ऋषिकेश की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsrishikesh.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
AIIMS ऋषिकेश ने कई पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर आवेदन करने के लिए अंतिम तारीख 12 दिसंबर 2019 तय की गई है. जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से नर्सिंग कोर्स में स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है. चयनित उम्मीदवारों को 2.15 लाख रुपये से अधिक का पारिश्रमिक मिलेगा. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 56 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.