Inkhabar
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • UP Board 2020 Exam: यहां जानें यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं 2020 परीक्षा सेंटर और डेटशीट से जुड़ी पूरी डिटेल्स

UP Board 2020 Exam: यहां जानें यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं 2020 परीक्षा सेंटर और डेटशीट से जुड़ी पूरी डिटेल्स

UP Board 2020 Exam: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद्, यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी में आयोजित की जाएगी. यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर संबंधित डिटेल्स चेक कर सकते हैं.

UP Board 2020 Exam
inkhbar News
  • Last Updated: November 5, 2019 13:46:42 IST

प्रयागराज. UP Board 2020 Exam: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् यानी कि यूपी बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं फरवरी से आयोजित की जाएगी. हालांकि बोर्ड ने अभी 10वीं और 12वीं परीक्षाओं की डेट शीट नहीं जारी किया जाएगा. लेकिन परीक्षा केंद्रों का निर्धारण करने के बाद बोर्ड डेट शीट जारी कर देगा. रिपोर्ट्स की मानें तो यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्रों का निर्धारण 15 दिसंबर तक कर दिया जाएगा. उसके बाद बोर्ड एडमिट कार्ड जारी करेगा. एडमिट कार्ड स्टूडेंट्स अपने स्कूल से प्राप्त कर सकेंगे.

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं 2020 की परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को सलाह है कि बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://upmsp.edu.in/ समय-समय पर चेक करते रहें ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाये. पिछले वर्ष यूपी बोर्ड द्वारा 10वीं का एग्जाम फरवरी में आयोजित किया गया था. पिछले वर्ष यानी कि 2019 बोर्ड परीक्षा में लगभग 51 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.

यूपी बोर्ड सेंटर से संंबंधित नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- 

वहीं इस बार यानी कि 2020 बोर्ड की परीक्षा की बात करें तो कुल 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए कुल 55 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार लगभग सभी सेंटरों की परीक्षाओं का वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग किया जाएगा. पिछले वर्ष भी बोर्ड ने कई परीक्षा केंद्रों की परीक्षाओं का वीडियो कॉन्फ्रेंन्सिंग किया था. बोर्ड द्वारा परीक्षा का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग इसलिए किया जाएगा. ताकि परीक्षा में किसी प्रकार की नकल न हो. 

also read: ये भी पढ़ें- NGT On Delhi NCR Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण पर एनजीटी सख्त, कहा- नागरिकों को साफ हवा में सांस लेने का है मौलिक अधिकार

पिछले वर्ष यानी कि 2019 की बोर्ड परीक्षा में नकल से बचने के लिए कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया था. लगभग सभी सेंटरों पर सीसीटीवी के अलावा वॉयस रिकॉर्डर इंस्टॉल किये गये थे. इसके अलावा बोर्ड ने अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गई थी.

https://www.youtube.com/watch?v=-3iTmgW5uyM

SAIL Recruitment 2019: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया सेल ने 296 पदों पर मांगे आवेदन, अप्लाई sail.co.in

NCERT Recruitment 2019: नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग एनसीईआरटी ने 36 पदों पर मांगे आवेदन, अप्लाई ncert.nic.in

SAIL Recruitment 2019: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया सेल ने 296 पदों पर मांगे आवेदन, अप्लाई sail.co.in

Tags