Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • Guru Mantra: कुंडली में इन ग्रहों की खराब चाल बन सकती है बड़ी दुर्घटना का कारण, जानिए उपाय

Guru Mantra: कुंडली में इन ग्रहों की खराब चाल बन सकती है बड़ी दुर्घटना का कारण, जानिए उपाय

Guru Mantra: जन्मकुंडली के अंदर ये ग्रह जिनके भी खराब होते हैं या इनके ऊपर पापी ग्रहों की नजर होती है इनके ऊपर बड़ी ही अजीब तरह की घटनाएं होती हैं. जिनके पापी ग्रह ही खराब अवस्था के अंदर, खासतौर पर शनि, राहु अगर होते हैं तो इनके साथ भी दुर्घटनाएं होने की संभावना बढ़ जाती है.

Poor movement of these planets in horoscope can cause big accident
inkhbar News
  • Last Updated: November 6, 2019 15:10:33 IST

नई दिल्ली. कुंडली में ग्रहों की चाल आपके जीवन पर गहरा प्रभाव ड़ालती हैं या यूं कहें कि आपके जीवन में जो कुछ भी चल रहा है या होने वाला है इन सबके पीछे कुंडली में मौजूद ग्रह ही जिम्मेदार होते हैं. जन्मकुंडली के अंदर ये ग्रह जिनके भी खराब होते हैं या इनके ऊपर पापी ग्रहों की नजर होती है इनके ऊपर बड़ी ही अजीब तरह की घटनाएं होती हैं.

जिनके पापी ग्रह ही खराब अवस्था के अंदर, खासतौर पर शनि, राहु अगर होते हैं तो इनके साथ भी दुर्घटनाएं होने की संभावना बढ़ जाती है. अगर जन्मकुंडली के अंदर सूर्य खराब हो तो ऐसे में बचपन में ही पिता की इज्जत खराब होती है. रुपए पैसे के लेनदेन को लेकर के उनके अपनी रिश्तेदारी में या फिर अपने कामकाज की जगह पर उनके हालात खराब होते हैं.

लेनदेन के मामले में उनके ऊपर दबाव बहुत बढ़ता है. पिता को अगर कामकाज के सिलसिले में घर से दूर जाना पड़े तो बच्चे का मोरल भी कम होता है और बच्चा थोड़ा शरारती भी हो जाता है. ऐसे में जो दुर्घटनाएं होती हैं वो बच्चों की आंखों और माथे में चोट को लेकर के होती हैं.

Guru Matra: महिलाओं को खूबसूरत बनाने वाले ज्योतिषीय उपाय जानिए

Guru Mantra: कुंडली में मर्दों की सुंदरता के लिए जिम्मेदार हैं ये ग्रह, जानिए उपाय

Tags