Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Ayodhya Ram Mandir Verdict Social Media Celebration: अयोध्या में बनेगा राम मंदिर, सोशल मीडिया पर खुशी की लहर, देखें फोटो

Ayodhya Ram Mandir Verdict Social Media Celebration: अयोध्या में बनेगा राम मंदिर, सोशल मीडिया पर खुशी की लहर, देखें फोटो

Ayodhya Ram Mandir Verdict Social Media Celebration: राम मंदिर-बाबरी मस्जिद विवाद पर फैसला आ गया है. सुप्रीम कोर्ट ने विवादित जमीन पर राम मंदिर बनाने का आदेश दिया है. राम मंदिर बनाने के पक्ष में फैसला आते ही सोशल मीडिया झूम उठा. लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह के फोटो वीडियो के जरिये अपनी खुशी व्यक्त कर रहे हैं.

Ayodhya Ram Mandir Verdict Social Media Celebration
inkhbar News
  • Last Updated: November 9, 2019 12:10:47 IST

नई दिल्ली. Ayodhya Ram Mandir Verdict Social Media Celebration: दशको के इंतजार के बाद आखिरकार आज अयोध्या राम मंदिर-बाबरी मस्जिद विवाद पर फैसला आ ही गया. सुप्रीम कोर्ट ने विवादित जमीन पर राम मंदिर बनाने का आदेश दिया है. जबकि मुस्लिम पक्ष को अयोध्या में ही 5 एकड़ जमीन दी जाएगी. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से सोशल मीडिया पर लोगों में खुशी की लहर है. राम मंदिर बनने के पक्ष में फैसला आने पर लोग तरह-तरह की फोटो और वीडियो शेयर कर रहे हैं. आपको बता दे कि सुप्रीम कोर्ट के 5 जजों की पीठ ने आज ऐतिहासिक फैसला सुनाया जिसमे चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस चंद्रचूड़, जस्टिस बोबड़े, जस्टिस अब्दुल नजीर और जस्टिस भूषण शामिल हैं.

https://twitter.com/trash_and_bin/status/1193043244566769664

https://twitter.com/Sujay__Raj/status/1193045251973210112

https://twitter.com/SwayamSatapath1/status/1193041607047688192

https://twitter.com/immabadman666/status/1193018930765283328

SC Ayodhya Ram Mandir Trust Order: सुप्रीम कोर्ट का अयोध्या में राम मंदिर बनाने का फैसला- केंद्र सरकार तीन महीने में ट्रस्ट बनाए, ट्रस्ट बनाए रामलला का मंदिर

Dargah Dewan of Ajmer Shrine On Ayodhya Verdict Case: राम मंदिर-बाबरी मस्जिद केस के फैसले से पहले अजमेर दरगाह के दीवान बोले- देश में अमन चैन रहना जरूरी, फैसला जैसा भी हो

Supreme Court Orders Ram Temple In Ayodhya: सुप्रीम कोर्ट का फैसला- अयोध्या में राम मंदिर बनेगा, मस्जिद के लिए सुन्नी वक्फ बोर्ड को 5 एकड़ दूसरी जमीन, रामलला की जीत, निर्मोही अखाड़ा और शिया वक्फ बोर्ड का दावा खारिज

Tags