Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Amit Shah on NRC in Rajya Sabha: राज्य सभा में अमित शाह का बड़ा बयान, बोले- पूरे देश में लागू होगी एनआरसी, किसी भी धर्म को डरने की जरूरत नहीं

Amit Shah on NRC in Rajya Sabha: राज्य सभा में अमित शाह का बड़ा बयान, बोले- पूरे देश में लागू होगी एनआरसी, किसी भी धर्म को डरने की जरूरत नहीं

Amit Shah on NRC in Rajya Sabha: राज्य सभा में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पूरे देश भर में एनआरसी लागू की जाएगी लेकिन इससे किसी भी धर्म को डरने की जरूरत नहीं है. अमित शाह ने कहा कि यह सिर्फ प्रक्रिया है जिससे सभी लोग एनआरसी लिस्ट में शामिल हो जाएंगे.

Amit Shah on NRC in Rajya Sabha copy
inkhbar News
  • Last Updated: November 20, 2019 13:59:41 IST

नई दिल्ली. राज्य सभा में गृहमंत्री अमित शाह ने नेश्नल रजिस्टर ऑफ सिटीजन ( NRC) को लेकर बड़ा बयान दिया है. नरेंद्र मोदी सरकार में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पूरे देशभर में एनआरसी लागू की जाएगी. इसमें किसी भी धर्म को डरने की जरूरत नहीं है. यह बस एक प्रक्रिया है सभी को एनआरसी के अंतर्गत लाने के लिए.

संसदीय शीतकालीन सत्र 2019 के तीसरे दिन गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि जिन लोगों के नाम एनआरसी की ड्राफ्ट लिस्ट में नहीं होंगे उनके पास अदालत जाने का विकल्प बाकी है. पूरी असम में विशेष अदालतें बनाई जाएंगी.

गृहमंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि एनआरसी लिस्ट में नाम न होने के बाद अदालती कार्रवाई के लिए अगर किसी व्यक्ति पर केस लड़ने के लिए पैसा नहीं है तो उसके वकील का पूरा खर्चा असम सरकार उठाएगी.

कश्मीर हालात पर भी बोले गृहमंत्री अमित शाह

नरेंद्र मोदी सरकार के आर्टिकल 370 हटाने के बाद जम्मू कश्मीर की मौजूदा हालात पर भी गृहमंत्री अमित शाह ने कई बातें की. उन्होंने कहा कि कश्मीर में हालात पूरी तरह सामान्य हैं. स्कूल- कॉलेज, सरकारी दफ्तर और बाजार वापस खुल चुके हैं. इंटरनेट सेवाओं को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि घाटी में लैंडलाइन सुविधा शुरू कर दी गई है. कुछ समय बाद इंटरनेट सेवा भी शुरू कर दी जाएगी.

Amit Shah Rajya Sabha Speech on Kashmir: कश्मीर हालात पर बोले अमित शाह, घाटी के हालात सामान्य, किसी भी थाने में कर्फ्यू नहीं, सही समय पर इंटरनेट भी शुरू हो जाएगा

Who is BJP MP Neeraj Shekhar: कौन हैं बीजेपी सांसद नीरज शेखर जो महाराष्ट्र में शिवसेना का गेम पलटकर बनवा सकते हैं एनसीपी-बीजेपी गठबंधन सरकार?

Tags