Inkhabar
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • तेजी से बूढ़ा हो रहा जापान, यहां वृद्धों की संख्या ने सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा

तेजी से बूढ़ा हो रहा जापान, यहां वृद्धों की संख्या ने सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा

आपको जान कर यह आशचर्य होगा कि जापान में 65 साल या इससे अधिक उम्र के लोगो कि कुल आबादी का 26.7 फीसदी पहुंच गई हैं. समाचार एजेंसी एनएचके के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने कहा है कि जापान में 65 वर्ष या इससे अधिक उम्र के 3.384 करोड़ लोग रह रहे हैं.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: September 21, 2015 16:12:12 IST
टोक्यो,आपको जान कर यह आशचर्य होगा कि जापान में 65 साल या इससे अधिक उम्र के लोगो कि कुल आबादी का 26.7 फीसदी पहुंच गई हैं. समाचार एजेंसी एनएचके के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने कहा है कि जापान में 65 वर्ष या इससे अधिक उम्र के 3.384 करोड़ लोग रह रहे हैं. 
 
यह संख्या पिछले साल की समान अवधि के आंकड़े से 8,90,000 अधिक है. बुजुर्गो की इस आबादी में 1.462 करोड़ पुरुष और 1.921 करोड़ महिलाएं हैं. जापान की कुल आबादी में वृद्धों का अनुपात साल-दर-साल आधार पर 0.8 प्रतिशतांक अधिक है.
 
जापान में 80 वर्ष या इससे अधिक उम्र के लोगों की संख्या भी 3,80,000 बढ़कर 1.002 करोड़ हो गई है. बता दे कि पहली बार यह संख्या एक करोड़ से अधिक हुई है. इसके साथ ही मंत्रालय ने आगे कहा कि कामकाजी वृद्धों की संख्या भी लगातार 11वें साल बढ़ते हुए 2014 में नए रिकार्ड स्तर 68.1 लाख पर पहुंच गई है.
 

Tags