Inkhabar
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • Sainik School Admission 2020: सैनिक स्कूल में छात्राओं के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 26 नवंबर से फिर शुरू, sainikschooladmission.in पर करें चेक

Sainik School Admission 2020: सैनिक स्कूल में छात्राओं के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 26 नवंबर से फिर शुरू, sainikschooladmission.in पर करें चेक

Sainik School Admission 2020, Sainik School Pravesh 2020: सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू हो चुकी है. ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा, AISSEE की ओर से आवेदन प्रक्रिया सिर्फ छात्राओं के लिए शुरू की गई है. उम्मीदवार सैनिक स्कूल की ऑफिशियल वेबसाइट www.sainikschooladmission.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

Sainik School Admission 2020
inkhbar News
  • Last Updated: November 27, 2019 08:44:18 IST

नई दिल्ली. Sainik School Admission 2020: सैनिक स्कूल ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा, AISSEE के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 26 नवंबर 2019 से फिर शुरू कर दी है. हालांकि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया केवल छात्राओं के लिए ही शुरू की गई है. जो छात्राएं सैनिक स्कूल में एडमिशन लेना चाहती हैं, वे सैनिक स्कूल की ऑफिशियल वेबसाइट sainikschooladmission.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकती हैं.

सैनिक स्कूल में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के लिए अंतिम तिथि 6 दिसंबर 2019 है. ये छात्र बीजापुर (कर्नाटक), चंद्रपुर (महाराष्ट्र), घोराकाल (उत्तराखंड), कालिकिरी (आंध्र प्रदेश) और कोडागु (कर्नाटक) में सैनिक स्कूलों में प्रवेश ले सकते हैं. उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. छात्राएं ध्यान दें कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया केवल ऊपर दिए गए स्कूल के लिए ही खोली गई है.

How To Register For Sainik School Admission 2020: सैनिक स्कूल एडमिशन 2020 के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन

  • छात्राएं सबसे पहले सैनिक स्कूल की ऑफिशियल वेबसाइट sainikschooladmission.in पर जाएं.
  • वेबसाइट के होमपेज पर ही एप्लीकेशन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवार अपनी डीटेल्स को भरें.
  • फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवार फीस का भुगतान कर सकते हैं.
  • फीस भुगता करने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें.
  • आपका आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
  • उम्मीदवार आगे की आवश्यकता के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें.

ये भी पढ़ें: IBPS SO 2020 Registration Last Date: आईबीपीएस एसओ भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज 26 नवंबर, अप्लाई www.ibps.in

https://www.youtube.com/watch?v=7W0XsGeUUJg

आपको बता दें कि सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 5 जनवरी, 2020 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 2 दिसंबर को जारी कर दिए जाएंगे. वहीं सैनिक स्कलू एंट्रेंस एग्जाम रिजल्ट 20 मार्च को जारी किया जाएगा. सैनिक स्कूल परीक्षा देशभर के सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 से 9 तक प्रवेश के लिए हर साल AISSEE की ओर से आयोजित की जाती है. प्रवेश प्रक्रिया मेरिट सूची और चिकित्सा परीक्षा के माध्यम से की जाती है. उम्मीदवार सैनिक स्कूल की ऑफिशियल वेबसाइट sainikschooladmission.in पर जाकर अधिक संबंधित ले सकते हैं.

CGPSC State Service Exam 2020: छत्तीसगढ़ सीजीपीएससी राज्य स्तरीय एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानें आवेदन की आर्हता और अन्य डिटेल्स psc.cg.gov.in 

FCI Manager Exam 2019: एफसीआई मैनेजर फेज-1 एग्जाम 28 नवंबर को, जानें एग्जाम पैटर्न और चयन प्रक्रिया www.fci.gov.in 

RRB Recruitment Group D 2019: आरआरबी ग्रुप डी के एक्सेप्ट और रिजेक्ट हुए फॉर्मों का स्टेट्स जारी, यहां देखें अपने एप्लिकेशन का स्टे्टस www.rrbajmer.gov.in

 

Tags